Swami Ramdev से जानें बिना दवा के किडनी और प्रोस्टेट कैंसर का कैसे करें इलाज?

कोरोना ने डेढ़ साल घटा दी लोगों की उम्र..साइंस जर्नल लैंसेट की स्टडी है जो भारत समेत दुनिया के 204 देशों में की गई और जो रिजल्ट सामने आया है उसके मुताबिक–2019 तक एक शख्स औसतन करीब 73 साल जिंदा रह सकता था लेकिन 2021 में ये घटकर करीब 71 साल हो गई है। कहने का मतलब ये कि कोरोना के बाद LIFE EXPECTANCY में कमी आई है जबकि पिछले कई साल से लोगों की उम्र लगातार बढ़ रही थी कोरोना की वजह से उम्र को लेकर बड़ा उलटफेर लैंसेट की रिपोर्ट में देखने को मिला है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब हुआ कैसे ?? हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो कोविड इंफेक्शन का बुरा असर शरीर के हर हिस्से पर पड़ सिवियर इंफेक्शन की वजह से वाइटल ऑर्गन के फंक्शन डिस्टर्ब हुए और इसकी वजह से तमाम कॉम्प्लिकेशंस शरीर में आए। चाहे वो हार्ट प्रॉब्लम हो या रेस्पिरेटरी से जुड़ी हुई दिक्कत डाइजेशन से लेकर लोगों का ब्लड सर्कुलेशन तक बिगड़ा। लिवर-किडनी की परेशानी, यूरिनरी ट्रैक से जुड़ी बीमारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

यही वजह है कि बेहतर हेल्थ फैसिलिटी, पौष्टिक खानपान की वजह से लोगों की उम्र जहां बढ़ रही थी वहीं कोरोना के बाद बीमारी की वजह से इसमें कमी आई है। वैसे जो बात लैंसेट की रिपोर्ट में आज सामने आई है वो योग गुरु स्वामी रामदेव कोरोना काल से बता रहे हैं और यही वजह है कि हम लगातार शरीर के अलग-अलग ऑर्गन्स को हेल्दी बनाने के लिए रोजाना योगाभ्यास-प्राणायाम करवा रहे हैं तमाम बीमारियों को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय बता रहे हैं तो चलिए आज किडनी और प्रोस्टेट से जुड़ी तमाम दिक्कतों को ठीक करते हैं योग गुरु हमारे साथ जुड़ चुके हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *