बंद दरवाजे के पीछे स्विच का ऐसा यूज देख सेंसर कंपनी माथा पकड़ लेगी!
क्या आप भी आलस की प्रतिमूर्ति हैं. कमरे से निकलते हुए बल्ब बुझाने में कंताल आता है. लगता है बटन छू देंगे तो यम के दूत आपको उठा ले जाएंगे. या फिर अलमारी के अंदर दीवाली जैसी रोशनी चाहते हैं. ऐसी तमाम समस्याओं का समाधान समस्या में है. समस्या यानी इंस्टाग्राम और समाधान माने रील. एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है. (Indian Jugaad Videos Viral On Instagram) आप भी ये वीडियो देखिए.
दरअसल @_electrical_and_plumbing_ अकाउंट वाले शफ़ीक़ हमेशा बिजली के तार और स्विच से कुछ नया करने का वीडियो यत्र तत्र सर्वत्र से जुटाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में इन्होंने लाइट ऑन और ऑफ करने का एक ऐसा सिस्टम दिखाया, जिसे देख हर कोई भौंचक्का रह गया है. दरवाजे के ठीक पीछे एक स्विच लगाया गया है. उससे बल्ब जुड़े हैं. जैसे ही दरवाजा खुलता है, लाइट जल जाती है. और दरवाजा बंद करने पर स्विच से दरवाजा छू जाता है और लाइट खुद ही बंद हो जाती है. इसे देख लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.