T20 World Cup: अमेरिका से हार के बाद पाकिस्तान का बाहर होना तय ही समझिए, जानिए समीकरण

टी20 वर्ल्ड कप 2024 गुरुवार 6 जून तक फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा था. इस वर्ल्ड कप को देखकर फैंस बोर हो गए थे लेकिन पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हुए मैच ने इस टूर्नामेंट में जान डाल दिया है. अब तक के सबसे बड़े उलटफेर में पाकिस्तान की टीम अमेरिका से रोमांचक मुकाबला हार गई. इस हार के साथ ही उसके सुपर-8 में जाने पर भी खतरा मंडराने लगा है. मौजूदा समीकरण के हिसाब से 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल खेलने वाली बाबर आजम की टीम का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है.
क्यों पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा?
पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही एक खराब फॉर्म से आई थी. पहले वह अपने घर में न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज नहीं जीत पाई, फिर आयरलैंड में भी उसे हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज हरा दिया. इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने तो उसे सभी मोर्चों पर मात दे दी. अब पाकिस्तान का अगला मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ है. अगर बाबर आजम की टीम को सुपर-8 में पहुंचना है तो ये मैच हर हाल में जीतना होगा. हालांकि न्यूयॉर्क की पिच, पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फॉर्म और हार के बाद टूटे हुए कॉन्फिडेंस को देखकर यह मैच जीतने की उम्मीद कम ही है.
वहीं, अगर पाकिस्तान यह मैच हारता है तो उसका सुपर-8 में जाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा, क्योंकि इसके बाद उसके पास केवल 2 मुकाबले होंगे, जिसमें वह केवल ज्यादा से ज्यादा 4 पॉइंट बटोर सकेगा. वहीं अमेरिका पहले से 4 पॉइंट के साथ इस ग्रुप में टॉप पर है. उसके अगले दो मुकाबले भारत और आयलैंड से हैं, यदि इसमें वह एक भी जीत जाता है तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा. यानी पाकिस्तान के लिए भारत का मैच बेहद अहम होने वाला है.
क्या है पाकिस्तान के लिए सुपर-8 का समीकरण?
पाकिस्तान के सुपर-8 में जाने का सीधा-सीधा फॉर्मूला तो यही है कि वो भारत समेत अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत ले. इससे उसके 6 पॉइंट हो जाएंगे और वह आसानी क्वालिफाई कर जाएगा. 9 जून को हारने के बावजूद पाकिस्तान को सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करना है तो उसे आयरलैंड और कनाडा को हर हाल में हराना होगा. वहीं उसे यह भी उम्मीद लगानी होगी कि अमेरिका भी भारत और आयरलैंड से हार जाए.
इससे पाकिस्तान और अमेरिका दोनों के पास 4-4 अंक हो जाएंगे. इसके बावजूद पाकिस्तान के लिए यह राह आसान नहीं होगी क्योंकि तब मामला नेट रन रेट पर अटक जाएगा. इससे और भी बेहतर स्थिति के लिए पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि भारत पाकिस्तान से जीतने के बाद कनाडा और अमेरिका से हार जाए. फिर अमेरिका, पाकिस्तान और भारत के पास 4 -4 अंक होंगे और दो बेहतर नेट रन रेट वाली टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी. हालांकि ये सारी परिस्थितियां मैथेमेटिकली संभव हैं लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. इसलिए पाकिस्तान का अब ग्रुप स्टेज से बाहर होना तय माना जा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *