T20 World Cup: न्यूयॉर्क के इस गांव में ठहरी टीम इंडिया, शुरू की वर्ल्ड कप की तैयारी

आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है, अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए दम भी दिखाया जा चुका है, अब बारी टीम इंडिया के लिए एकसाथ मिलकर पूरा जोर लगाने की है, क्योंकि वक्त है टी20 वर्ल्ड कप 2024 का. अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंच चुकी है और पहुंचते ही ज्यादा वक्त लिए बिना तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. न्यूयॉर्क में अपने ग्रुप राउंड के मुकाबले खेलने वाली टीम इंडिया ने इसी शहर को बेस बनाया है और ‘मिशन मोड’ में लग गई है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 2 अलग-अलग बैच में न्यूयॉर्क पहुंची, जिसमें मेन स्कॉड के अलावा रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं. सिर्फ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं लेकिन उप-कप्तान हार्दिक पंड्या जरूर न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के साथ शामिल हो चुके हैं और तैयारियां शुरू कर चुके हैं.
पहले दिन रनिंग और फुटबॉल
टीम इंडिया ने मंगलवार 28 मई को तैयारी की दिशा में पहला कदम बढ़ाया. करीब 2 महीने तक बेहद व्यस्त कार्यक्रम में आईपीएल खेलने और फिर मुंबई से न्यूयॉर्क का लंबा सफर तय करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक-दो दिन का आराम किया. फिर खुद को न्यूयॉर्क के मौसम में ढालने के लिए हल्की ट्रेनिंग के साथ तैयारियों का आगाज किया.

Lets get going pic.twitter.com/xpI5mkKXMX
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) May 28, 2024

View this post on Instagram

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

भारतीय टीम ने ट्रेनर्स की निगरानी में पहले दिन हल्की रनिंग और एक्सरसाइज के जरिए खुद को वॉर्म-अप किया और फिर आपस में फुटबॉल खेलकर फिटनेस परखने के अलावा खुद को तरोताजा करने पर भी काम किया. पहले दिन भारतीय टीम ने बैटिंग, बॉलिंग या फील्डिंग प्रैक्टिस नहीं की. ये प्रैक्टिस दूसरे दिन से शुरू होने की उम्मीद है.

View this post on Instagram

A post shared by Yashasvi Jaiswal (@yashasvijaiswal28)

इस गांव में रुकी है टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क में होने वाले मुकाबले इस शहर के नासो काउंटी में तैयार किए गए स्टेडियम में खेले जाने हैं. टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज के अपने 4 में से 3 मैच यहीं खेलने हैं. ऐसे में भारतीय टीम ने शुरू से ही वेन्यू के पास ही अपना ठिकाना बनाया हुआ है. भारतीय टीम नासो काउंटी के एक बड़े गांव, गार्डन सिटी, में रुकी हुई है. वैसे तो ये गांव किसी छोटे कस्बे से कम नहीं है. इसकी जनसंख्या 23 हजार से ज्यादा है. यहां से स्टेडियम भी कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *