T20 World Cup: विराट का ये रिकॉर्ड होश उड़ा देगा, ‘किंग कोहली’ के आस-पास भी नहीं कोई

टी20 वर्ल्ड कप की जब भी बात होती है तो विराट कोहली का नाम हमेशा चर्चा में रहता है. पिछले 2-3 साल में इसकी वजह टी20 टीम में उनकी जगह को लेकर होने वाली बहस रही है. 2022 में हुए वर्ल्ड कप से पहले भी कोहली की जगह को लेकर सवाल थे लेकिन तब उन्होंने ही सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस बार भी कुछ ऐसी ही बहस थी लेकिन आईपीएल में रनों की बारिश कर उन्होंने इसे शांत कर दिया. इनसे अलग जब विराट की जगह को लेकर बहस नहीं होती तो बातें उनके रिकॉर्ड्स को लेकर होती हैं और टी20 वर्ल्ड कप में कोहली का ऐसा ही एक रिकॉर्ड है जो किसी के भी होश उड़ा सकता है.
पिछले 15 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. वनडे में तो उनके रिकॉर्ड्स की गिनती करना भी मुश्किल है, जबकि टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है. उनके स्ट्राइक रेट को लेकर भले ही बातें होती रहें लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उनकी बैटिंग की बराबरी कम ही खिलाड़ी कर सके हैं. भारतीय टीम में तो कोई उनके आस-पास भी नहीं है. ऐसे में उनके रिकॉर्ड्स भी कुछ खास हैं.
कोहली का ये रिकॉर्ड चौंका देगा
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के नाम ही टी20 वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. कोहली के नाम 25 पारियों में 1141 रन हैं. ये रिकॉर्ड तो अपने आप में खास है ही लेकिन जिस रिकॉर्ड के बारे में यहां बात कर रहे हैं, वो इन सबसे अलग और चौंकाने वाला है. विराट 2012 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने 10 बार रनचेज किया है, जिसमें विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 541 रन बनाए हैं.
ये टी20 वर्ल्ड कप में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि इन 10 पारियों में कोहली सिर्फ 2 बार आउट हुए हैं, यानी 8 पारियों में उन्हें कोई आउट नहीं कर सका है. उनका औसत 270.5 का है, जो किसी भी दूसरे बल्लेबाज से बहुत ज्यादा है.
ये रिकॉर्ड भी हैं बहुत खास
इतना ही नहीं, कोहली एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें 2 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला है. उन्होंने 2014 में 319 रन बनाए थे जो एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिला था. फिर 2016 में भी उन्हें 273 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. अब कोहली की नजर न सिर्फ इंडिविजुअल अवॉर्ड पर होगी, बल्कि टीम इंडिया को चैंपियन बनाने पर भी होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *