T20 World Cup 2024: विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार हुए फेल, IPL 2024 की वजह से हो गया ये ‘अनर्थ’

टी20 वर्ल्ड कप हो, सामने पाकिस्तान हो तो विराट कोहली के बल्ले से रन निकलने की गारंटी होती है. लेकिन इस गारंटी को बड़ा झटका लगा न्यूयॉर्क में, जब पाकिस्तान के खिलाफ ये दिग्गज बल्लेबाज फेल हो गया. विराट कोहली सिर्फ 3 गेंदों तक ही क्रीज पर टिक सके और उनके बल्ले से निकले महज 4 रन. विराट कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत तो बेहतरीन कवर ड्राइव से की और उनके बल्ले से चौका भी निकला लेकिन तीसरी गेंद पर वो ऐसी गलती कर गए जिसकी सबसे बड़ी वजह आईपीएल है. जी हां चौंकिए मत विराट कोहली को नसीम शाह से ज्यादा आईपीएल में उनकी अप्रोच ने पवेलियन की राह दिखाई.
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ फेल
विराट कोहली के आउट होने का अंदाज बेहद चौंकाने वाला था. नसीम शाह की एक बेहद ही बाहर जा रही गेंद को उन्होंने प्वाइंट दिशा में खेलने की कोशिश की. लेकिन विराट कोहली गेंद को जल्दी खेल बैठे और गेंद सीधे उस्मान खान के हाथों में चली गई. विराट कोहली से गलती ये हुई कि वो गेंद को जल्दी खेल गए. जबकि वो गेंद को काफी लेट खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आईपीएल में विराट कोहली गेंद को थ्रू द लाइन मार रहे थे. वो गेंद को काफी दूर से ही खेल रहे थे. अब भारत में इस्तेमाल हुई पिच काफी पाटा थी जो बल्ले पर अच्छे से आ रही थी लेकिन न्यूयॉर्क के हालात जुदा हैं और विराट से यही गलती हो गई.
ये भी देखें– IND VS PAK Match Live Scorecard
पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार फेल
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ फेल हुए. इस मैच से पहले विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ 308 का एवरेज था. वो सिर्फ एक ही बार आउट हुए थे और पांचों बार इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉप स्कोर बनाया था लेकिन इस बार विराट का बल्ला नाकाम रहा. पहली बार विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. इससे पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांच पारियों में चार अर्धशतक लगाए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *