T20 World Cup 2024 के लिए ICC का बड़ा फैसला, पहली बार होगा ऐसा, किसे होगा फायदा?

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है. ये टूर्नामेंट बांग्लादेश की मेजबानी में यूएई में खेला जाएगा. महिला वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. इन टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है. वहीं दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस बार टूर्नामेंट में कुछ खास देखने को मिलने वाला है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए ICC का बड़ा फैसला
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने स्मार्ट रीप्ले सिस्टम लागू करने का ऐलान किया है. आईसीसी इवेंट में पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. आईसीसी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, ‘हर मैच में कवरेज के लिए कम से कम 28 कैमरे होंगे. डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) भी सभी मैचों में उपलब्ध होगा, जिसमें हॉक-आई स्मार्ट रीप्ले सिस्टम होगा जो टीवी अंपायर को सटीक फैसला लेने के लिए तुरंत सिंक्रोनाइज्ड मल्टी-एंगल फुटेज की समीक्षा करने में सक्षम बनाता है. ‘
स्मार्ट रीप्ले सिस्टम से टीवी अंपायर को हॉक-आई ऑपरेटरों से सीधे इनपुट मिलेंगे, जो वेन्यू के चारों ओर आठ हॉक-आई हाई-स्पीड कैमरों से कैप्चर की गई फुटेज में मदद करने के लिए एक ही कमरे में बैठे होंगे. स्मार्ट रीप्ले में टीवी डायरेक्टर अब तीसरे अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटर के बीच कम्यूनिकेशन में शामिल नहीं होंगे. इस तकनीक का इस्तेमाल पहले इंग्लैंड की लीग द हंड्रेड और फिर आईपीएल 2024 में किया गया था.
महिला टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन
3 से 20 अक्टूबर के बीच टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. टूर्नामेंट के दौरान कुल 23 मैच खेले जाएंगे. महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2009 से हुई थी. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. उसने 6 बार खिताब अपने नाम किया हुआ है. वहीं, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार टूर्नामेंट जीता है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन खेला जाएगा. लेकिन भारतीय महिला टीम ने अभी तक एक भी आईसीसी इवेंट नहीं जीता है. ऐसे में भारतीय टीम इस बार इस इंतजार को खत्म करने उतरेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *