T20 World Cup 2024 में क्यों कटी पाकिस्तान की नाक? जानिए हार की 4 बड़ी वजह

आखिरकार वही हुआ जिसका डर पूरी पाकिस्तानी आवाम को था. पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया है. आयरलैंड और अमेरिका का मैच बारिश के चलते रद्द हुआ और इसके साथ ही अमेरिकी टीम सुपर 8 में पहुंच गई वहीं पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता साफ हो गया. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट का आगाज बेहद खराब किया जिसका साइड-इफेक्ट उसे झेलना पड़ा. पाकिस्तानी टीम पहला ही मैच अमेरिका से हार गई. ये हार भी उसे सुपर ओवर में मिली. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ भी उसने जीता हुआ मैच गंवा दिया. अंत में उसे कनाडा से जीत मिली लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अब सवाल ये है कि आखिर पाकिस्तान की इस नाकामी की वजह क्या है? आखिर क्यों 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम इस बार पहले ही दौर से बाहर हो गई?
पाकिस्तान की हार की पहली बड़ी वजह
पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह उसकी खराब रणनीति रही. बाबर एंड कंपनी अपनी प्लेइंग इलेवन ही सेट नहीं कर पाई. टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स में पहले मैच से ही प्लेइंग इलेवन को बैलेंस करना पड़ता है और पाकिस्तान इसी में नाकाम रहा. नतीजा उसे अमेरिकी टीम से हार झेलनी पड़ी.
पाकिस्तान की हार की दूसरी बड़ी वजह
पाकिस्तानी टीम की हार की दूसरी बड़ी वजह बाबर आजम की कप्तानी रही. बाबर आजम अहम मौकों पर अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए. अमेरिका के मैच में तो उनकी कप्तानी में कई खामियां नजर आई. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान 2021 से अबतक 4 आईसीसी टूर्नामेंट हार चुका है. इसके अलावा एशिया कप भी इसमें शामिल है.
पाकिस्तान की हार की तीसरी बड़ी वजह
पाकिस्तान की हार की तीसरी बड़ी वजह उसके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का बिखरना रहा. अमेरिका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की बॉलिंग नाकाम रही. सबसे पहले हारिस रऊफ ने आखिरी 3 गेंदों पर 12 रन देकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया और इसके बाद मोहम्मद आमिर की खराब गेंदबाजी और रिजवान की खराब कीपिंग ने पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ हार का मुंह देखने पर मजबूर कर दिया. टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन फिर उसके बल्लेबाजों ने टीम को दगा दे दी. पाकिस्तानी टीम 120 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और उसे 6 रनों से हार झेलनी पड़ी.
पाकिस्तान की हार की चौथी और सबसे बड़ी वजह
पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह पीसीबी और टीम की राजनीति है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अध्यक्ष मौसम की तरह बदलते हैं. अध्यक्ष बदलते हैं तो कप्तान भी बदल जाते हैं. हाल ही में बाबर आजम को कप्तानी से हटाया गया था. उनकी जगह शाहीन अफरीदी को कमान सौंपी गई और फिर बाबर आजम को दोबारा कप्तान बना दिया गया. पाकिस्तान बोर्ड की इन हरकतों की वजह से ही खिलाड़ियों में मतभेद पैदा हुए और वो टीम के तौर पर एकजुट नहीं दिखाई दिए. खुद वसीम अकरम ने ये बात कही कि पाकिस्तानी टीम में कई खिलाड़ी एक-दूसरे से ठीक से बात नहीं करते तो मैच कहां से जीतेंगे?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *