T20 World Cup 2024: श्रीलंका 77 पर ढेर, न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के लिए बजी खतरे की घंटी

बांग्लादेश को वॉर्मअप मैच में हराने के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अभियान 5 जून से शुरू होगा लेकिन इससे पहले ही उसके लिए खतरे की घंटी भी बज गई है. खतरे की ये घंटी न्यूयॉर्क के नसाऊ मैदान की पिच ने बजाई है जहां पर बल्लेबाजों के लिए टिकना मुश्किल हो रहा है. न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका बीच खेला गया जहां श्रीलंकाई बैटर्स के लिए विकेट पर जमना मुश्किल हो गया.
श्रीलंका की आधी टीम 10 ओवर में ही निपट गई और उस वक्त तक स्कोरकार्ड पर सिर्फ 40 रन थे. दिलचस्प बात ये है कि साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने कुछ खास एफर्ट नहीं किया, जो कुछ किया वो नसाऊ स्टेडियम की पिच ने किया. श्रीलंका की टीम इस मैच में सिर्फ 77 रनों पर ढेर हो गई.
न्यूयॉर्क की पिच पर सवाल
न्यूयॉर्क के नसाऊ स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच बनाई गई है. आमतौर पर इस तरह की पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में कुछ और ही देखने को मिल रहा है. इस पिच पर असमान उछाल तो है ही साथ में 22 गज की ये पट्टी काफी स्लो भी है जिसकी वजह से गेंद को टाइम करना मुश्किल हो रहा है. बड़ी बात ये है कि इस पिच पर गेंद भी काफी ज्यादा बाउंस ले रही है जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए शॉट्स खेलना और मुश्किल है. साथ ही नसाऊ स्टेडियम की बाउंड्रीज भी बड़ी हैं तो ऐसे में बल्लेबाजों के लिए मुसीबत और ज्यादा हो जाती है. कुछ ऐसा ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंकाई बल्लेबाजों के साथ हुआ.
टीम इंडिया ने अच्छा खेल दिखाया था
टीम इंडिया ने जरूर नसाऊ स्टेडियम की पिच पर अच्छा खेल दिखाया था. हालांकि टीम इंडिया के ओपनर संजू सैमसन और रोहित शर्मा को काफी दिक्कत पेश आई थी. वैसे पंत ने अर्धशतक और हार्दिक पंड्या ने नाबाद 40 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया ही था लेकिन फिर भी न्यूयॉर्क की पिच पर मुश्किल तो पेश आई थी. टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश की टीम जवाब में 122 रन ही बना सकी थी. उसकी पारी में सिर्फ एक छक्का लगा था. आमतौर पर टी20 क्रिकेट में छक्कों की बरसात नजर आती है लेकिन न्यूयॉर्क में गेंदबाजों का बोलबाला नजर आ रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *