T20 World Cup 2024: 300 खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन सबसे अलग, जानिए क्यों?

T20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल बज चुका है. वेस्टइंडीज और अमेरिका के मैदान इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहारों में से एक की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप में 20 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर देश से 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी गई है. मतलब, क्रिकेट के इस महासंग्राम में कुल 300 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं. लेकिन, उन 300 खिलाड़ियों के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सबसे अलग, सबसे जुदा होंगे. इनके जैसा कोई नहीं होगा.
अब सवाल है कि भारतीय कप्तान और बांग्लादेशी ऑलराउंडर को बाकियों से अलग बनाएगा क्या? वो T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसा क्या करने वाले हैं? तो रोहित और शाकिब को बाकियों से अलग लगने के लिए करना कुछ नहीं होगा. बल्कि ऐसा उनके मैदान में उतरने के साथ अपने आप ही हो जाएगा.
रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन ही हैं 2 ऐसे क्रिकेटर
T20 वर्ल्ड कप 2024 के रण में उतरते ही रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन दोनों एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे. ये दोनों T20 वर्ल्ड कप के अब तक खेले सभी एडिशन में खेलने वाले दुनिया के दो मात्र क्रिकेटर बन जाएंगे. T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2007 में साउथ अफ्रीका से हुई थी. वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर ICC के इस मेगा इवेंट का 9वां एडिशन खेला जा रहा है. रोहित और शाकिब, पहले से लेकर 9वें एडिशन तक खेलने वाले केवल दो क्रिकेटर होंगे, जो T20 वर्ल्ड कप 2024 में दिखेंगे.
T20 वर्ल्ड कप में रोहित और शाकिब का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप के खेले पिछले 8 एडिशन की 36 पारियों में 34.39 की औसत से 963 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.88 का रहा है. T20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में उन्होंने सबसे ज्यादा 200 रन साल 2014 में बनाए हैं. T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के पास हजार रन के आंकड़े को भी पार करने का मौका रहेगा. उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की तो वो T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बीच दूसरे नंबर पर आ सकते हैं.दूसरी ओर शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए बतौर ऑलराउंडर 36 मैचों में 23.93 की औसत से 742 रन बनाने के अलावा 47 विकेट चटकाए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *