T20 World Cup 2024: कौन बनेगा बलि का बकरा, यशस्वी-शिवम और रिंकू ने बढ़ाया सिलेक्टर्स का सिरदर्द

टीम इंडिया में इन दिनों लेफ्टी प्लेयर्स का बोलबाला है। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत के अंतिम एकादश में छह बाएं हाथ के प्लेयर्स थे। इनमें से तीन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और रिंकू सिंह हर गुजरते मैच के साथ सिलेक्टर्स के लिए सिरदर्द पैदा बढ़ाते जा रहे हैं। ये तीनों अपने प्रदर्शन के बूते टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने में लगे हैं, लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनती नजर आ रही हैं, जिसमें शानदार खेल के बावजूद इन तीनों में से किसी एक का पत्ता साफ होता नजर आ रहा है।

यशस्वी को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मैच के लिए एकादश में जगह नहीं मिली तो बहुत लोगों को हैरानी हुई। दूसरे मैच में उनकी तेज पारी ने फैंस की हैरानी को सही ठहराया। यशस्वी की बैटिंग स्टाइल टी-20 क्रिकेट के मुफीद है। उन्होंने अभी तक खेले 16 टी-20 इंटरनेशनल में चार अर्धशतक और एक शतक लगाया है और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.81 का रहा है, जो बेहतरीन है। फुल मेंबर टीम के किसी ओपनर का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है। इतना ही नहीं ओपनर के तौर पर स्टार्ट दिलाने में भी यशस्वी धुआंधार हैं। उन्होंने 15 में से सिर्फ नौ इनिंग्स में शुरुआती छह ओवर्स में दस या इससे ज्यादा गेंद खेलने का मौका मिला है। इसके बावजूद यशस्वी की टी-20 वर्ल्ड कप की एकादश में जगह पक्की नहीं है।

ओपनिंग में यशस्वी जैसा दमदार खेल दिखा रहे हैं वैसा ही खेल मध्य में ऑलराउंडर शिवम दुबे दिखा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम में जगह नहीं पा सके शिवम की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हुई है और उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती दोनों मैच में 60 और 63 रन की नाबाद पारी खेलकर मध्य क्रम के लिए अपना दावा मजबूत किया है। स्पिनर्स पर बड़े हिट लगाने के स्पेशलिस्ट शिवम ने बॉलिंग करते हुए दो विकेट भी निकाले हैं, लेकिन इस पावरफुल प्रदर्शन के बाद भी उनकी जगह टी-20 वर्ल्ड कप की एकादश में जगह पक्की नहीं है।

टीम इंडिया के एक अन्य सदस्य रिंकू सिंह ने अपने डेब्यू के बाद से ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। रिंकू स्लॉग ओवर्स में एमएस धोनी का विकल्प दिया है। क्रीज पर उनकी मौजूदगी से यही संदेश जाता है कि मुश्किल परिस्थितियों में भी टीम इंडिया आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी या फिर टीम आसानी से बड़ा टारगेट सेट कर देगी। टीम को स्थिरता देने वाला यह एक और बाएं हाथ का बल्लेबाज टी-20 वर्ल्ड कप की एकादश में अपनी जगह पक्की नहीं देख पा रहा है।

अफगानिस्तान के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में कई भारतीय प्लेयर्स नहीं खेल रहे हैं जिनकी जगह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग पक्की है। इनमें सुर्यकुमार और केएल राहुल अहम हैं जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। इनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी का भी इंतजार है। इन तीनों वापसी का मतलब है कि शिवम दुबे और रिंकू सिंह के स्थान पर खतरा। यशस्वी तो यूं भी ओपनिंग के लिए तीसरी पसंद के तौर पर शामिल हैं। थिंक टैंक वनडे की तरह टी-20 में भी ओपनिंग की पहली पसंद रोहित शर्मा व शुभमन गिल ही हैं। वे दोनों फिट रहे तो फिर यशस्वी बाहर बैठ सकते हैं या फिर उन्हें शामिल करने की कोशिश में मध्यक्रम से किसी की बली चढ़ेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *