यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है ICC का बड़ा अवार्ड, इन खिलाड़ियों से है टक्कर

टीम इंडिया के नए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आईसीसी का बड़ा अवार्ड मिल सकता है। आईसीसी की ओर से फरवरी के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन के तौर पर 3 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। जो भी खिलाड़ी इसमें जीतेगा, वो फरवरी का सबसे बड़ा खिलाड़ी कहलाएगा। भारत के यशस्वी जायसवाल की टक्कर इसके लिए न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के पथुम निसांका से है।

केन विलियमसन ने लगा दी शतकों की झड़ी 

केन विलिमयसन के लिए इस साल का फरवरी का महीने काफी खास गया है। उन्होंने लगातार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की है। केन विलियमसन ने माउंट माउंगानुई में पहले टेस्ट में दो शतक लगाए और फिर नाबाद 133 रन बनाकर अपनी टीम को हैमिल्टन में चौथी पारी के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने में मदद की और सीरीज जीत तय की। केन विलिमयसन के इन शतकों की बदौलत ही न्यूजीलैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गया था, हालांकि बाद में उसे नीचे आना पड़ा और टीम इस वक्त दूसरे स्थान पर है।

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाए ​बैक टू बैक दोहरे शतक 

बात यशस्वी जयसवाल की करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बैक टू बैक दो दोहरे शतक लगाकर कई नए नए कीर्तिमान रचने का काम किया। विशाखापट्टम ने पहले उन्होंने पहली पारी में 209 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इसके बाद राजकोट में टेस्ट की दूसरी पारी में दोहरा शतक बनाकर भारत को सीरीज में बढ़त दिलाने में मदद की। यशस्वी जायसवाल इस वक्त आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023.25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ​बल्लेबाज हैं। वे अब तक आठ मैचों में 971 रन बना चुके हैं और जल्द ही अपने 1000 रन भी पूरे कर सकते हैं। जायसवाल ने राजकोट टेस्ट में अपनी पारी के दौरान 12 छक्के जड़े और वसीम अकरम के पुराने रिकॉर्ड की भी बरा​बरी कर ली। 22 साल और 49 दिन की उम्र में बैक-टू-बैक दोहरे शतक ने उन्हें सर डॉन ब्रैडमैन और विनोद कांबली के बाद टेस्ट में दो दोहरे शतक बनाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बना दिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *