T20 World Cup: इस खिलाड़ी का चयन नहीं होने पर सिद्धू ने रोहित शर्मा के बहाने लिया चयनकर्ताओं को आड़े हाथ
मुंबई: टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान हुए तीन दिन गुजर गए हैं लेकिन रिंकू सिंह का 15 सदस्यीय टीम में चयन नहीं होने पर लगातार बहस चल रही है। गुरुवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और अजीत आगरकर को भी रिंकू का सिलेक्शन मुख्य टीम में नहीं होने के सवाल से रूबरू होना पड़ा।
जिसके जवाब में मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि रिंकू का टीम में चयन नहीं करना सबसे मुश्किल निर्णय में से एक था। रिंकू सिंह की कोई गलती नहीं है, उन्हें जब भी मौका मिला उन्होंने अच्छा किया।
रोहित के आईपीएल में प्रदर्शन पर सिद्धू ने उठाए सवाल
ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम के दौरान टी20 विश्व कप के लिए मुख्य दल में रिंकू सिंह को शामिल नहीं किए जाने के निर्णय पर नाराजगी जताई है। सिद्धू ने कहा, अगर रिंकू सिंह को आईपीएल में प्रदर्शन की वजह से बाहर किया गया है तो माफ कीजिए रोहित शर्मा ने भी आईपीएल में साल 2016 के बाद से कुछ स्पेशल नहीं किया है लेकिन हम जानते हैं कि रोहित का टी20 वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन रहा है। ये रिंकू सिंह के साथ अन्याय है। उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।
श्रीकांत ने पूछा, क्यों थी चार स्पिनर्स की जरूरत
वहीं दूसरी तरफ 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे के श्रीकांत ने अपने यू ट्यूब चैनल पर टी20 विश्व कप के लिए टीम चयन को वाहियात करार दिया है। श्रीकांत ने कहा, ये वाहियात निर्णय है आपको चार स्पिनर की जरूरत क्यों है? क्या सबको ले जाने की जरूरत थी। अपने कुछ लोहों को खुश करने के लिए टीम का चयन किया है और रिंकू सिंह को बली का बकरा बनाया।
चयन नहीं होने पर रिंकू सिंह हैं निराश
रिंकू सिंह को टीम इंडिया में टी20 विश्व कप के लिए बतौर रिजर्व प्लेयर शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं के इस निर्णय से वो निराश हैं। उनके पिता ने बताया है कि रिंकू का टीम चयन के बाद दिल टूट गया। हालांकि रिंकू ने सार्वजनिक तौर पर अपने दिल की बात किसी के सामने नहीं रखी है। लेकिन उनके हावभाव में निराशा जरूर नजर आ रही है। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इडेन गार्डन्स में रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह से मुलाकात की और संभवत: उन्हें टीम से बाहर रखे जाने की वजह साझा की।
इम्पैक्ट प्लेयर रूल का रिंकू हुए शिकार
कई विशेषज्ञों का मानना है कि रिंकू सिंह आईपीएल के इम्पैक्ट प्लेयर रूल का शिकार हुए हैं। इम्पैक्ट प्लेयर रूल की वजह से मौजूदा सीजन में रिंकू को बल्लेबाजी करने के ज्यादा मौके नहीं मिले और वो टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूती से पेश नहीं कर सके। रिंकू को बाहर रखने की तुलना साल 2019 के विश्व कप की टीम में अंबाती रायुडू का चयन नहीं किए जाने से भी हो रही है।