बदलते हुए मौसम से बचने के लिए अपनी स्कीन का रखें खास ख्याल, घी की मात्र 4 बूंद से करें स्कीन की सभी समस्याएं दूर
बदलते हुए मौसम से लोगों को कभी ठंड का कभी गर्मी जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। मौसम का प्रभाव हम सभी की सेहत पर भी पड़ जाता है। बदलते हुए मौसम में स्किन प्रॉब्लम की कई तरह की समस्या आ जाती है। सभी की स्कीन मौसम बदलने की वजह से ड्राई होने लग जाती है। इसी वजह से इस बदलते हुए मौसम में सभी को स्किन का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। अपनी खुद की स्किन का ध्यान रखने के लिए आपको बड़े बड़े महंगे पार्लर में जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे भी अपनी त्वचा का बहुत अच्छे से ख्याल रख सकती हैं। कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिनसे अपनी स्किन को चमकदार मुलायम बनाया जा सकता है।
बदलते हुए इस मौसम में अगर घी का इस्तेमाल किया जाए तो स्किन संबंधित कई परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। हमारे यहां की को एंटी एंडिंग एंटीबैक्टीरियल और मोशुराइजर से युक्त गुणों का बताया गया है। कुछ ऐसे घी के उपाय हैं। जिनका इस्तेमाल आप अपनी स्क्रीन पर करेंगे तो आपकी स्किन बहुत अच्छी हो जाएगी। यहां तक की कई प्रकार की स्कीन की समस्याओं से भी छुटकारा पा लोगे।
घी के अंदर ओमेगा थ्री, विटामिन ई ए डी फैटी एसिड के गुण पाए जाते हैं। यह सभी हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे कौन से तीन बेहतरीन घी के उपाय हैं। जिनसे आप अपनी स्किन को चमकदार बना सकते हैं।
स्किन की ड्राइनेस को करें दूर
घी की मात्र तीन से चार बूंदों को अपने हाथ में लेकर अगर आप मसाज करते हैं। आपके स्किन के इस से ड्राइनेस बिल्कुल दूर हो जाएगी। एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर घी के प्रयोग से स्किन में बहुत निखार देखने को मिलता है।
चेहरे की झुर्रियां करें दूर
बदलते हुए मौसम का प्रभाव चेहरे की झुर्रियों पर भी दिखने लगता है। चेहरे पर अक्सर झुर्रियां साफ नजर आती हैं। ऐसे में अगर घी का प्रयोग चेहरे मसाज के तौर पर करते हैं तो इससे आपके चेहरे की झुर्रियां दूर होती है। क्योंकि घी के अंदर विटामिन की मात्रा पाई जाती है। जो इन झुर्रियों को खत्म करती है। अगर किसी के भी चेहरे पर थोड़ी भी झुर्रियां नजर आती है तो उनके लिए घी की मसाज बहुत फायदेमंद है।
पिंपल्स व डार्क सर्कल्स के लिए
घी के अंदर एंटी नेचुरल ऑक्सीडेंट होता है जो कि आंखों के नीचे काले पन को दूर करता है। यह एक नेचुरल चीज होती है जिसका इस्तेमाल आप अपनी त्वचा की देखभाल के लिए करते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे में पिंपल्स की समस्याओं के लिए यह एक रामबाण औषधि के रूप में काम करता है।
घी के अन्य उपाय
घी के अन्य उपाय में अगर आप घी का प्रयोग एक चम्मच बेसन के साथ में चेहरे की मसाज के लिए करते हैं तो इससे चेहरे की झुर्रियां कम होंगी। इसके लिए आपको एक फेस पैक तैयार करना होगा। जिसमें एक चम्मच बेसन के साथ में नींबू का रस, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, इन सभी को मिलाकर आपको पैक कर तैयार करना होगा। और अपने चेहरे पर इसको लगाना होगा। 15 मिनट के बाद में आप इसको साधारण पानी से धो लें। इसके प्रयोग से आपको झुर्रियों से छुटकारा मिल जाएगा।