हिट एंड रन कानून के खिलाफ “स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन” आज रात 12:00 से शुरू, काम पर नहीं जाएंगे ड्राइवर, कानून वापस होने तक जारी रहेगा आंदोलन

भिलाई नगर 9 जनवरी । हिट एंड रन कानून के खिलाफ छ ग ड्राइवर महासंगठन के बैनर तले लामबंद होकर सभी ड्राइवर आज रात 12:00 से स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन के तहत काम पर नहीं जाएंगे। इस आंदोलन की सूचना महासंगठन की दुर्ग शाखा ऑल ड्राइवर संगठन के अध्यक्ष भोजराम के द्वारा कलेक्टर दुर्ग को दी गई है।

जिला अध्यक्ष भोज राम ने जारी विज्ञप्ति में उल्लेखित किया है कि सरकार द्वारा बनाए गए हिट एंड रन क कानून जिसमें दस साल की सजा का प्रावधान है, इस कानून के वजह से सभी ड्राइवर वाहन चलाने से स्वयं को भयभीत महसूस कर रहे हैं। इसलिए सभी ड्राईवर 9 जनवरी को रात 12:00 बजे से लेकर जब तक यह कानून हट नहीं लिया जाता तब तक स्वयं अपनी मर्जी से स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन के अंतर्गत काम पर नहीं जाने का निर्णय लिए हैं।

अभी किसी भी प्रकार का चक्काजाम या हडताल जैसे कदम नहीं उठा रहे हैं, स्वयं काम पर नहीं जा रहे हैं. बस विचार विमर्श के लिए कार्यालय में उपस्थित रहेगे तथा अन्य राज्यों/जिलों से आने वाले ड्राईवर भाईयों से चर्चा करेगे। कानून के वापस होने तक यह स्टेरिंग छोडो आदोलन जारी रहेगा कानून वापस नही होने पर भविष्य में उग्र आदोलन और चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो सकती है। अत अभी शातिपूर्ण तरीके से स्टेरिंग छोडो आदोलन के माध्यम से हम निराकरण चाहते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *