हाथी के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में जान पर बन आई, वीडियो देख लोग बोले- सबक एक को, सीख हम सबको

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी को दो लोगों के पीछे भागता नजर आ रहा है। ये घटना केरल के ‘मुथंगा’ जंगल के पास बांदीपुर-वायनाड हाईवे की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में एक शख्स को काफी चोटें आई हैं।

टूरिस्ट ने बनाया वीडियो

इंस्टाग्राम पर एक जनवरी को ‘wayanadgram’ नामक हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया गया था। दरअसल दोनों शख्स हाथी के साथ तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे थे। तभी हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। उसे तेजी से अपने पास आता देखकर दोनों कार में बैठने की कोशिश करने लगे। लेकिन तब तक हाथी उनकी गाड़ी के करीब आ चुका था, तो दोनों जान बचाकर भागने लगे। लेकिन उतने में ही एक शख्स लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ा। हालांकि हाथी ने उस पर जानलेवा हमला नहीं किया और वो जंगल में वापस लौट गया।

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘कन्नोथुमाला’ के रहने वाले और कतर में एक आईटी इंजीनियर सवाद ने ‘मुथांगा’ के पास हुए इस हादसे को कैमरे में कैद कर लिया। यह घटना 31 जनवरी को हुई जब वह अपने परिवार के साथ ऊटी घूमने जा रहे थे। सवाद ने वीडियो जारी कर कननपथ पर यात्रा करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में चेताया है। बता दें कि हाथी के इस हमले में दोनों की जान बच गई, लेकिन उनमें से एक घायल हो गया।

इस खतरनाक वीडियो पर नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उनका कहना है कि दोनों ने इस हाईवे पर यात्रा के लिए निर्धारित नियमों को तोड़ा है। एक यूजर ने लिखा, ‘इस रास्ते पर रुकना मना है, क्योंकि यहां आसपास अक्सर हाथी देखे जाते हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘अगर आप वन्यजीवों के साथ खेलते हैं, तो आपके पास कोई मौका नहीं है। यह सिर्फ किस्मत की बात है कि वह बच गया।’ तीसरे यूजर ने सलाह दी, ‘कृपया जब आप वाइल्ड लाइफ क्षेत्र में हों तो सावधान रहें।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लोगों को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से गुजरने वाली सड़कों पर गाड़िया पार्क करना और गाड़ियों से बाहर नहीं आना चाहिए।’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *