Tata Altroz Racer Launch: एडवांस फीचर्स से फुली लोडेड है अल्ट्रोज का रेसर वेरिएंट, कीमत है बस इतनी

टाटा मोटर्स ने पिछले साल Auto Expo 2023 में Altroz Racer को शोकेस किया था. ऑटो एक्सपो 2023 के बाद से ही ग्राहक अल्ट्रोज के स्पोर्टियर डिजाइन वाले इस वेरिएंट का इंतजार कर रहे थे और आज कंपनी ने ग्राहकों का ये इंतजार खत्म कर दिया है. Tata Altroz Racer को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए 9 लाख 49 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है.

टाटा अल्ट्रोज के इस नए मॉडल ने आई टर्बो वेरिएंट वेरिएंट को रिप्लेस कर दिया है और अब आप अल्ट्रोज का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट ही खरीद पाएंगे. टाटा मोटर्स का अल्ट्रोज रेसर मॉडल मार्केट में Hyundai’s i20 N Line को टक्कर देगा.
Tata Altroz Racer Price: कितनी है कीमत
अल्ट्रोज रेसर के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, R1, R2 और R3. इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 9.49 लाख (एक्स-शोरूम), 10,49 लाख (एक्स-शोरूम) और 10.99 लाख (एक्स-शोरूम) है.
Altroz Racer का डिजाइन
अल्ट्रोज के इस नए मॉडल का डिजाइन आपको काफी हद तक स्टैंडर्ड मॉडल की तरह लगेगा. अंतर सिर्फ इतना है कि नए मॉडल में ब्लैक रूफ के साथ आपको डुअल-टोन फिनिश की झलक मिलेगी.

इस गाड़ी को Pure Grey, Avenue White और Atomic Orange तीन अलग-अलग रंगों में खरीद सकते हैं. टाटा अल्ट्रोज रेसर के इंटीरियर की बात करें तो ब्लैक डैशबोर्ड के साथ ऑरेंज हाईलाइट और एंबियंट लाइटिंग मिलेगी. ब्लैक सीट्स व्हाइट और ऑरेंज स्ट्राइप्स के साथ नजर आ रही है.
Tata Altroz Racer Features
गाड़ी में 10.25 इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कम्पैटिबल है. इसके अलावा इस कार में 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेटिंलेटेड फ्रंट सीट्स, 6 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा 8 स्पीकर Harman-Kardon साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, सनरूफ और रियर पार्किंग सेंसर्स भी मिलते हैं.
Tata Altroz Racer का इंजन
अल्ट्रोज रेसर मॉडल में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. अल्ट्रोज का ये नया मॉडल आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिलेगा. कंपनी ने फिलहाल रेसर वेरिएंट का ऑटोमैटिक वेरिएंट नहीं उतारा है.
Tata Altroz Racer का मुकाबला
टाटा मोटर्स की पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज का रेसर मॉडल Hyundai i20 N Line के अलावा Maruti Suzuki Baleno और Toyota Glanza जैसे मॉडल्स को कांटे की टक्कर देगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *