Tata ने अपनी इस पावरफुल कार को किया पेश, Mahindra की XUV700 रही पीछे

दोस्तों अगर आप एक ऐसे धांसू SUV की तलाश में हैं जो सड़कों पर राज करे , तो फिर आपका इंतज़ार खत्म हुआ जी हाँ टाटा मोटर्स ने आखिरकार नई टाटा हैरियर को पेश कर

दिया है. ये दमदार गाड़ी सिर्फ ₹ 15.49 लाख की शुरुआती कीमत पर धूम मचाने को तैयार है (ऑन-रोड दिल्ली, लेकिन एक्स-शोरूम कीमतें अलग-अलग शहरों में भिन्न हो सकती हैं। इसमें आपको इंटीरियर और एक्सटेरियर भी शानदार देखने को मिल रहे है। आइये जानते है इस कार के बारे में पूरी जानकारी डिटेल्स से।

शानदार परफॉर्मेंस और दमदार इंजन   

नई टाटा हैरियर 2.0L टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है, जो 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है. आप अपनी पसंद के अनुसार 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में से चुन सकते हैं. ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलते हैं।

जहां मैनुअल ट्रांसमिशन वाली हैरियर 16.08 किमी/लीटर का माइलेज देती है, वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली हैरियर 14.60 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

धांसू  फीचर्स   

नई टाटा हैरियर सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस ही नहीं बल्कि इस कार में आपको एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलता है. इसमें आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है. इसके अलावा, फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील में बैकलिट लोगो और नए टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल के साथ दो टॉगल स्विच दिए गए हैं.

सेफ्टी 

नई टाटा हैरियर सुरक्षा के मामले में भी कोई कमी नहीं छोड़ती है. इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स (मेमोरी फंक्शन के साथ), 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, रियर विंडो सनशेड, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

शानदार लुक   

नई टाटा हैरियर का लुक काफी आकर्षक है. इसमें एकदम नया फ्रंट और रियर प्रोफाइल दिया गया है, जिसमें आगे की तरफ रिवाइज्ड बंपर मिलता है. साथ ही साइड्स में 19-इंच के अलॉय व्हील्स भी इसकी और भी दमदार बनाती है। अगर आप ज्यादा लम्बा सफर करते है तो ये कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *