Tata Motors ने हुंडई को पछाड़ा, एक महीने में बेच डाली इतनी गाड़ियां
टोमोबाइल कंपनियों ने दिसंबर 2023 के लिए गाड़ियों की सेल का डेटा रिलीज कर दिया है. वैसे तो ज्यादातर कंपनियों की महीने-दर-महीने की सेल में गिरावट आई है लेकिन पूरे साल की बात की जाए तो जनवरी से दिसंबर के बीच का समय ऑटो कंपनियों के लिए बेहतर रहा.
आगे जानिए मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और टोयोटा ने पिछले महीने कितनी गाड़ियां बेची हैं.
मारुति सुजुकी नंबर 1
मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2023 में 1,37,551 गाड़ियां बेची हैं, इनमें पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की डोमेस्टिक सेल और एक्सपोर्ट शामिल हैं. हालांकि महीने दर महीने और साल दर साल के हिसाब से कंपनी की सेल घटी है. नवंबर 2023 में मारुति ने 1,64,439 कारें और दिसंबर 2022 में 1,39,347 यूनिट्स की सेल की
दूसरे नंबर पर टाटा
टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2023 की सेल में हुंडई को पीछे छोड़ दिया है. इस कड़ी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 43,470 कारें बेची हैं. वहीं पिछले साल इसी महीने टाटा ने 40,043 कारें बेची थीं. इस हिसाब से कंपनी ने 8.56 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है. हालांकि कंपनी की महीने-दर-महीने सेल में कमी आई है. नवंबर 2023 में टाटा ने 46,058 गाड़ियां बेची थीं
.