Tata Punch EV : Tata की ये कार मिल रही है सबसे सस्ती, जानें प्राइज
यह पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन में उपलब्ध है। तो आइये जानते हैं, पंच पर मिलने वाले डिस्काउंट और इसके फीचर्स के बारे में….
50,000 रुपये का डिस्काउंट-
बता दें लॉन्च के बाद अब पहली बार टाटा पंच ईवी पर पूरे 50,000 रुपये (Tata Punch EV par 50,000 tak ki chut) तक की छूट मिल रही है। यह डिस्काउंट केवल इसके टॉप-स्पेक पंच ईवी एम्पावर्ड + एस एलआर एसी फास्ट चार्जर पर उपलब्ध है। 10.98 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है।
यानी अगर आप इस गाड़ी को इस महीने खरीदते हैं तो आपको इस छूट का लाभ उठा सकते हैं। आइये जानते हैं पंच ईवी के फीचर्स और रेंज के बारे में…
रेंज और ऑफर्स-
Tata Punch EV सिंगल चार्ज पर यह 315 किलोमीटर और 421 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम, डिस्क ब्रेक्स, ऑटोमैटिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, हरमन साउंड सिस्टम वायरलेस फोन चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन और टेम्परेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
डीसी फास्ट चार्जर की मदद से यह महज 56 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है, जो एक प्लस पॉइंट भी है। टाटा पंच ईवी, स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ वेरिएंट में उपलब्ध है।