10 मई 2024 को अक्षय तृतीया है। अक्सर देखा गया है कि लोग इस दिन नई चीजें अपने घर लाते हैं। कुछ सोने-चांदी के आभूषण खरीदते हैं। तो कुछ नई गाड़ी को अपने घर ले जाते हैं। अगर आप भी इस अक्षय तृतीया एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं। तो यहाँ पर आप कुछ पॉपुलर कंपनियों के बारे में जान सकते हैं। जो अपनी कारों पर इस समय आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। आप अगर चाहें तो ऑफर के साथ नई कार की बुकिंग अभी करा सकते हैं और इनकी डिलीवरी अक्षय तृतीया के दिन प्राप्त कर सकते हैं। आकर्षक डिस्काउंट के साथ आती है टाटा की कार टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कार और एसयूवी पर आपको इस महीनें कई आकर्षक ऑफर मिल जाएंगे। कंपनी MY23 के साथ ही MY24 वाहनों पर भी काफी आकर्षक डिस्काउंट उपलब्ध करा रही हैं। अगर बात कंपनी की पॉपुलर एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की करें, तो इसपर आपको हजार रुपये का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस मिलता है। तो वहीं Tata Altroz के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 35 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाता है। इसपर मिल रहे कुल 35 हजार रुपये के डिस्काउंट में 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। कंपनी Tata Punch पर 50 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। आप Maruti Suzuki की एरिना डीलरशिप के जरिए बिक्री होने वाली कारों पर 67 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा कंपनी ऑल्टो K10 के AMT वेरिएंट पर 67 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। इस कार के मैनुअल वेरिएंट पर आप 25 हजार रुपये तक के ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। अगर बात Maruti S-Presso की करें तो कंपनी अपनी इस कार पर वेरिएंट के हिसाब से 25 हजार रुपये से 40 हजार रुपये तक का डिस्फाउंट ऑफर दे रही है। वहीं आपको कंपनी की पॉपुलर कार वैगनआर,स्विफ्ट, डिजायर और सलेरियो पर भी आकर्षक ऑफर मिल जाता है।

Best Used Cars :  भारत में पुरानी कारों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। अब सेकेंड हैंड कार का बाजार उन ग्राहकों के लिए बहुत बड़ा हो गया है जिनके पास नई कार खरीदने का बजट नहीं है। स्थानीय बाजार के अलावा भी कई ब्रांड आ गए हैं जो पुरानी कारों की बिक्री करते हैं। मारुति ट्रू (Maruti True) इस समय सबसे लोकप्रिय ब्रांड है, लेकिन यहां आपको सिर्फ मारुति की कारें ही मिलेंगी।

अब ऐसे में अगर आप कंपनी की ही पुरानी कार लेना चाहते हैं तो यहां हम आपको WagonR से लेकर Celerio तक (WagonR se lekr Celerio tak ki kimat) के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि आपको 1.50 लाख से भी कम में मिल जायेंगी।

डीजल Celerio सिर्फ 1.25 लाख रुपये में: 

Maruti Ertiga और Toyota innova को टक्कर देने वाली इस गाडी को मिले सिर्फ 51 ग्राहक, इतनी है कीमत

True Value पर मारुति सुजुकी Celerio VDI आपको अच्छी कंडीशन में मिल जाएगी। यह डीजल मॉडल और इसकी डिमांड 1.25 लाख रुपये रखी है। यह वाइट कलर में आपको मिलेगी। 2015 का यह मॉडल है। कार कुल 1,26,622 किलोमीटर तक चली हुई है।

लेकिन यह 3rd Owner कार है इसका रजिस्ट्रेशन नॉएडा का है। अगर आप इस मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप ट्रू-वैल्यू पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

पेट्रोल Maruti WagonR केवल 1.50 लाख रुपये में: 

मारुति Ture value पर एक 2011 की पेट्रोल वैगन-आर उपलब्ध है, जिसकी डिमांड 1.50 लाख रुपये है। लेकिन डील फाइनल की जाए तो बेस्ट प्राइस भी मिल सकता है। यह कार कुल 86,212 किलोमीटर चली हुई है। यह सिल्वर कलर में आपको मिलेगी। लेकिन यह 2nd Owner कार है इसका रजिस्ट्रेशन नॉएडा का है। अगर आप इस मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप ट्रू-वैल्यू पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

पेट्रोल WagonR सिर्फ 1.22 लाख रुपये: 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पुरानी कारों को खरीदने के लिए आप स्पिनी ब्रांड को भी देख सकते हैं। यहां पर लगभग हर ब्रांड की सेकंड हैंड कार (second hand wagonr) मिल जायेगी। इस समय यहां पर एक मारुति वैगन-आर (Maruti Wagon-R price) उपलब्ध है।

जिसकी डिमांड 1.22 लाख रुपये है। यह कार कुल 73,000 किलोमीटर तक चली है। सिल्वर कलर में यह आपको मिल जायेगी। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। यह साल 2010 का मॉडल है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *