टाटा की नई CNG होगी देश की पहली ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली ,5 स्टार रेटिंग के साथ गाड़ी है बड़े कमाल के माइलेज वाली
टाटा मोटर्स ने देश की पहली ऐसी कार रही है जो सीएनजी वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से लैस होगी। कंपनी ने हाल ही मेंTigor iCNG और Tiago iCNG सीएनजी को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में लाने का खुलासा किया है साथ ही कंपनी ने इन मॉडलों के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।
इच्छुक ग्राहक 21000 रुपए अमाउंट के साथ इन कारों की बुकिंग टाटा मोटर्स के आधिकारिक डीलरशिप पर ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
नई टियागो iCNG AMT (XTA CNG, XZA+ CNG और XZA NRG) तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।
जबकि टीगोर iCNG AMT (XZA CNG और XZA+ CNG) को दो वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
टाटा की सभी कारे ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस है
आपको बता दें की टाटा की सभी कारे ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कार से एक्स्ट्रा स्पेस देने के लिए किया जाता है जिसके तहत कार में बड़े सीएनजी सिलेंडर के बजाय दो सिलेंडर लगाए जाते हैं। इसमें बूट में थोड़ी अधिक जगह मिलती है। पेट्रोल से सीएनजी मोड पर स्विच करने के लिए यह कारे सिंगल एडवांस्ड ईसीयूसे लैस ह। इन्हें डायरेक्ट सीएनजी मोड में स्टार्ट किया जा सकता है।