टीम इंडिया की ग्लैमर गर्ल का ‘इंदौरी इश्क’! स्माइल से गिराया सिंगर का विकेट, इंस्टाग्राम पर मिली बधाई
भारतीय क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता काफी पुराना रहा है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली समेत कई ऐसे बड़े नाम हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस को जीवनसाथी बनाने का फैसला किया. लेकिन अब भारतीय महिला टीम में भी एक स्टार खिलाड़ी का नाम चर्चा में है जिसका नाता बॉलीवुड से जुड़ने के बारे में चर्चे तेज हैं. हम बात कर रहे हैं स्मृति मंधाना की, जिनकी स्माइल सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती है.लंबे समय से खबरें तेज हैं कि स्मृति मंधाना बॉलीवुड सिंगर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं. पलाश मुच्छल की बहन पलक भी फेंमस सिंगर हैं. कई बार पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना को एकसाथ देखा गया है. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को जन्मदिन की बधाईयां देते नजर आते हैं. स्मृति और पलाश को परिवार के साथ भी एकसाथ देखा जा चुका है. ऐसे में यह कहने में गुरेज नहीं होगा कि जल्द ही स्मृति मंधाना का ‘इंदौरी इश्क’ सफल हो जाएगा. पलाश इंदौर के रहने वाले हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि स्मृति इंदौर की बहू बन सकती हैं. स्मृति मंधाना को बेस्ट इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर चुना गया, जिसके बाद इंस्टाग्राम पर पलाश मुच्छल ने उन्हें बधाई दी.
स्मृति को कैसे किया प्रपोज?
दोनों के अफेयर की चर्चाएं अगस्त में तेज थी. खबर थी कि पलाश ने अलग अंदाज में स्मृति मंधाना को प्रपोज किया. उन्होंने एक पब्लिक इवेंट के दौरान अपनी बहन पलक मुच्छल के सामने ही स्मृति से प्यार का इजहार कर दिया. जिसके बाद इस रिश्ते पर मुहर लग गई और फैंस ने सवालों की झड़ी भी लगा दी.पलाश और स्मृति ने कुछ महीनों पहले एशेज सीरीज के दौरान एक फोटो शेयर की थी. एक ही मैदान पर दोनों की यह फोटो जमकर वायरल हुई. दोनों एकसाथ एशेज सीरीज का लुत्फ उठाते नजर आए थे. इस रिश्ते को लेकर स्मृति की टीम की साथी अक्सर मजाकिया अंदाज में नजर आती हैं.