तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, जन विश्वास यात्रा के दौरान हादसा, 1 की मौत, 6 घायल

बिहार में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के दौरान 26 फरवरी की देर रात को उनकी काफिला की एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इस दुर्घटना में गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं 6 पुलिसवाले घायल हो गए

घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इंडिया टुडे इनपुट्स के मुताबिक, पूर्णिया के बिलौरी पैनोरमा हाइट के पास दुर्घटना हुई है. तेजस्वी यादव के काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन की एक कार से टकरा गई. इस कार में बैठे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए GMCH में भर्ती कराया गया है.

Jan Vishwas Yatra पर हैं तेजस्वी

20 फरवरी को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर से अपने जन विश्वास यात्रा की शुरूआत की थी. तेजस्वी 1 मार्च तक इस यात्रा में रहेंगे. इस दौरान वो 33 जिलों का दौरा करेंगे. राजद ने इस कार्यक्रम में बदलाव किया था. पहले इस यात्रा को 32 जिलों के दौरे के बाद 29 फरवरी को ही समाप्त होना था. बाद में इसे बढ़ाकर 1 मार्च तक किया गया.

26 फरवरी को तेजस्वी ने सुपौल, अररिया, पूर्णिया और मधेपुरा में यात्रा की. 27 फरवरी को सहरसा, खगड़िया, मुंगेर और बेगुसराय में उनका कार्यक्रम तय है.

इससे पहले जन विश्वास यात्रा के पहले दिन तेजस्वी ने एक नया समीकरण दिया था. उन्होंने कहा था कि लोग राजद को MY यानी मुस्लिम और यादव की पार्टी कहते हैं. लेकिन राजद BAAP की पार्टी है. उन्होंने BAAP का फुल फॉर्म कुछ इस तरह बताया- B से बहुजन, A से अगड़ा, A से आधी-आबादी यानी महिलाएं और P से पुअर यानी गरीबों की पार्टी.

तेजस्वी इस यात्रा से लोकसभा चुनाव को साधने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के हिस्सा एक भी सीट नहीं आई थी. 40 में से 39 सीटों पर NDA को जीत मिली थी. वहीं 1 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *