पाकिस्तान की पूरी इकोनॉमी से 6 गुना ज्यादा हुई इस 1 कंपनी की वैल्यू, 1 दिन में इन्वेस्टर्स को दिए ₹22,96,140 करोड़

“मैं जब पहली बार यहां आया तो डरा हुआ और उदास था…मैं बच्चा था और अमेरिका आ गया था. यहां सब बड़ा और चमकदार था”, ये बात जेनसन हुआंग ने 2010 में एक समाचार चैनल से कही थी. हुआंग का जन्म ताइवान में हुआ. वह वहां से अपने माता-पिता के साथ थाइलैंड शिफ्ट हो गए लेकिन राजनीतिक तनाव को देखते हुए उनके माता-पिता ने 10 साल के हुआंग को उनके बड़े भाई के साथ अमेरिका भेज दिया. आज हुआंग दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है सह-संस्थापक और सीईओ हैं. इस कंपनी का नाम Nvidia है.

Nvidia का मार्केट कैप 1970 अरब डॉलर या 1.97 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. यह संख्या कितनी बड़ी है इसका अनुमान आप ऐसे लगाइए कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 340 अरब डॉलर की है. रूस की अर्थव्यवस्था 1.78 ट्रिलियन डॉलर है. ऐसे कई बड़े देश हैं जिनकी पूरी इकोनॉमी से ज्यादा इस एक कंपनी की वैल्यू हो गई है. इस कंपनी के शेयरों ने पिछले हफ्ते केवल 1 करोबारी सत्र में 16 परसेंट का उछाल देखा. यानी एक दिन में कंपनी ने शेयर बाजार में 277 अरब डॉलर की कमाई कर अपने निवेशकों को दे दी. एक दिन में ये शेयर कोका कोला कंपनी की कुल वैल्यू 265 अरब डॉलर को पार कर गया.

तीसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी

एनवीडिया अब अमेरिकी शेयर मार्केट में तीसरी सबसे बड़ी मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन गई है. इसने अमेजन और अल्फाबेट (गूगल) को पीछे छोड़ दिया है. अब इससे आगे केवल माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल हैं. माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है. वहीं, ऐपल का मार्केट कैप 2.82 ट्रिलियन डॉलर है. संभव है कि आज जब यूएस क मार्केट ओपन हो तो एनवीडिया भी 2 ट्रिलियन डॉलर वाले क्लब में शामिल हो जाए. हुआन सेंग की नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. फोर्ब्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 70 अरब डॉलर हो गई है. वह दुनिया के 21वें सबसे अमीर आदमी है. ऐसा तब है जब उनके पास एनवीडिया के केवल 3 फीसदी शेयर है.

क्या करती है कंपनी

एनवीडिया एक ग्राफिक चिप मेकर है. इसकी स्थापना 1993 में हुई थी. आपने गेमिंग लैपटॉप्स में इसका स्टीकर लगा देखा होगा. इसकी ग्राफिक चिप की वजह से आप बेहतरीन क्वालिटी में गेम खेल पाते हैं. शुरुआत गेमिंग से हुई लेकिन कंपनी ने खुद को डाटा सेंटर्स व कारों के लिए चिप डिजाइन करने तक एक्सपेंड कर लिया. भविष्य में एआई के बढ़ते महत्व के मद्देनजर एनवीडिया के चिप्स का महत्व भी और बढ़ रहा है. यही कारण है कि कंपनी ने जब हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए तो शेयरों में धमाकेदार रैली देखने को मिली.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *