पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत, छह घायल

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान (Pakistan) में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमले की खबर सामने आई है (Millitant Attack on Police Station). घटना में 10 पुलिसकर्मी मारे गए हैं और लगभग छह घायल हुए हैं.

हमला 4-5 फरवरी की दरमियानी रात को हुआ. खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के पुलिस प्रमुख अख्तर हयात गंडापुर ने AFP को बताया कि ये हमला डेरा इस्माइल खान जिले के चौधवान पुलिस स्टेशन में हमला हुआ है. उन्होंने बताया कि 30 से ज्यादा आतंकवादियों ने तीन दिशाओं से स्टेशन को घेरकर हमला किया और लगभग ढाई घंटे तक गोलीबारी चलती रही.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमला देर रात तीन बजे हुआ. पाकिस्तान के द्राबन क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने पहले स्नाइपर्स का इस्तेमाल कर कॉन्स्टेबलों को निशाना बनाया और फिर पुलिस स्टेशन में घुस गए. वहां उन्होंने हैंड ग्रेनेड से पुलिसकर्मियों पर हमले किए.

बता दें इसी हफ्ते के आखिर में 8 फरवरी को पड़ोसी देश में आम चुनाव होने वाले हैं. पिछले दिनों में वहां हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

एक दिन में 10 धमाके

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही बलूचिस्तान प्रांत में 24 घंटे के अंदर दस बम धमाके हुए थे. इनमें पुलिस स्टेशन और डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस को निशाना बनाया गया था. हमलों में छह पुलिस अधिकारी समेत कई लोग घायल हुए. एक 84 साल के नागरिक की मौत भी हुई. क्वेटा, खुजदार और तुरबत में हुए इन हमलों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), नेशनल पार्टी के ऑफिस और बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगल (BNP-M) और जमीयत-ए-इस्लामी-फैजल (JUI-F) का संयुक्त कार्यालय भी निशाने पर था.

– पाकिस्तान पर ईरान के हमले की पूरी कहानी, अब पाकिस्तान क्या जवाब देगा?

आतंकी हमले में मारे गए 23 सैनिक!

पिछले साल दिसंबर में खैबर पख्तूनख्वा में डेरा इस्माइल खान जिले के एक पुलिस स्टेशन परिसर के मिलिट्री कैंप में भी बड़ा आतंकी हमला हुआ था. आत्मघाती हमले में शामिल छह आतंकियों ने बम से भरे ट्रक को स्टेशन में घुसा दिया था. हमले में 23 सैनिकों की मौत हुई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *