कान में बोलता था बॉस, सुन ही नहीं पाती थी लड़की, सामने आई जो वजह, आपके लिए भी जाननी ज़रूरी
हमारी ज़िंदगी पहले से काफी अलग हो चुकी है. जब से तकनीक और विज्ञान ने हमारी लाइफ में अपनी जगह मजबूत कर ली है, हमें बहुत सी ऐसी समस्याएं भी पेश आने लगी हैं, जो पहले कभी नहीं होती थीं. कई बार हम छोटी-मोटी चीज़ों को इग्नोर कर देते हैं लेकिन जब ये रोज़मर्रा की चीज़ों को प्रभावित करने लगे, तो इस पर गंभीरता से सोचना ही पड़ता है. एक लड़की के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.
ये घटना पड़ोसी देश चीन की है. यहां रहने वाली एक 26 साल की लड़की पर्सनल सेक्रेटरी की नौकरी करती थी. ऐसे में अक्सर उसका बॉस कान में उससे फुसफुसाकर कुछ न कुछ कहता रहता था. दिक्कत ये थी कि लड़की इन बातों को समझ ही नहीं पा रही थी. इसकी जो वजह सामने आई, वो आपको भी जाननी चाहिए.
समझ नहीं पाती थी बॉस की बात
चीन के शैंडोंग की रहने वाली लड़की एक लोकल फर्म में नौकरी करती थी. चूंकि उसकी नौकरी पर्सनल सेक्रेटरी की थी, ऐसे में उसका सुपरवाइज़र कई बार उसके कान में फुसफुसाकर कुछ न कुछ कहता रहता था. लड़की जब इसे समझ नहीं पाती थी, तो उसे दिक्कत हुई. ऐसे में वो अपने कान चेक कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंची. डॉक्टर ने जब उसका चेकअप किया, तो पता चला कि लड़की के बाएं कान में न्यूरोलॉजिकल हियरिंग डैमेज हुआ है यानि लड़की बहरी हो चुकी थी. यही वजह है कि बॉस की बात सुन नहीं पाती थी.
हेडफोन्स ने लड़की को बनाया बहरा
डॉक्टरों ने बताया कि उसकी सुनने की क्षमता खत्म होने के पीछे लंबे वक्त तक तेज़ म्यूज़िक सुनना वजह बनी है. दरअसल लड़की रोज़ाना सोने से पहले 2 घंटे तक तेज़ म्यूज़िक सुनती थी. कॉलेज के वक्त से ही ये उसकी आदत बन गई थी और 2 साल से वो लगातर ऐसा कर रही थी. डॉक्टरों ने बताया अगर आवाज़ तेज़ न भी हो, तो लगातार म्यूज़िक सुनने की वजह से स्थायी तौर पर बहरापन आ सकता है. लड़की के साथ यही हुआ और अब उसे एक कान में हियरिंग ऐड पर निर्भर रहना पड़ेगा.