जंगल में 2 बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस बल और ताबड़तोड़ एक्शन, 4 एकड़ में फैला रखा था साम्राज्य

झारखंड के गढ़वा जिले को माफिया अब अफीम की खेती के लिए सुरक्षित ठिकाना मान रहे हैं. तभी तो गढ़वा में अफीम की खेती करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. चार दिन पहले जिले के माझीयाओ थाना क्षेत्र के जहारसराई के जंगल मे पुलिस ने छापेमारी कर दो एकड़ में लगी फसल को विनष्ट किया था. वहीं एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस बार चार एकड़ में लगी अफीम की खेती का पुलिस को जानकरी मिलते ही कान खड़े हो गए है. इस बार जेसीबी के माध्यम से पुलिस ने अफीम की खेती को जड़ से समाप्त किया है.

गढ़वा जिले के माझीयाओ थाना क्षेत्र के जहारसराई गांव के जंगल में पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय को जैसे ही फिर से अफीम की खेती की जानकारी मिली पुलिस के कान खड़े हो गए. पुलिस ने पहले अपने सूत्र से उस जगह को सत्यापित कराया जब जानकारी पक्की हुई तो पुलिस भारी संख्या में बुलडोजर के साथ जगह पर पहुंच गए और तैयार अफीम की खेती को विनष्ट किया. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि तैयार खेती से माफिया ने अफीम को निकाल लिया है और अब डोडा निकाल कर पंजाब भेजनें की तैयारी थी.

इस मामले पर पुलिस उपाधिक्षक नीरज कुमार ने बताया कि एसपी सर को गुप्त सूचना मिली थी की माझीयाओ के इलाके में अफीम की खेती की जा रही है. इसके बाद जब जगह को सत्यापित किया गया तो सूचना सही निकली और उसी वक्त जेसीबी के माध्यम से इस खेती को जड़ से ही समाप्त कर दिया गया ताकि दुबारा फिर न पनपे. वहीं इस मामले मे पांच लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह छानबीन की जाएगी की आखिर इसका मास्टरमाइंड कौन है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *