जिस डायरेक्टर ने बड़े पर्दे पर उतारा SHAITAAN, उसी ने पिटवाई थी 34 साल के एक्टर की फिल्म, 200 Cr की लगी थी चपत
गणपत: पार्ट 1′ में टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन ने लीड रोल निभाया था. वहीं, अमिताभ बच्चन भी फिल्म का हिस्सा थे. फिल्म के डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि विकास बहल ही थे, लेकिन उनके हुनर का जादू पिछले साल सिल्वर स्क्रीन पर नहीं चला था, जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गई थी.
विकास बहल के निर्देशन में बनी टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की ‘गणपत: पार्ट 1’ पिछले साल 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में हुई रिलीज हुई थी. इस साइंस-फिक्शन फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह करोड़ों रुपये बहा दिए थे. इसका बजट सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गणपत: पार्ट 1’ की मेकिंग पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. सेट से लेकर वीएफएक्स पर भारी भरकम रकम खर्च की गई थी. लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को ऑडियंस ने खारिज कर दिया था. क्रिटिक्स से भी फिल्म को निगेटिव रिव्यूज मिले थे. इसकी वजह से मेकर्स को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा था । टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की फिल्म ‘गणपत: पार्ट 1’का ऐलान नवंबर, 2020 में हुआ था लेकिन इसके प्री- प्रोडक्शन में काफी लंबा वक्त लग गया था. साल 2023 के फरवरी महीने तक तो शूटिंग ही चली थी. इसे लंदन, लद्दाख और मुंबई में शूट किया गया था.
200 करोड़ में बनी ‘गणपत: पार्ट 1’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी हुई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में फिल्म ने सिर्फ 9.70 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई सिर्फ 13.38 करोड़ रुपये हुई थी.बताते चलें कि विकास बहल के निर्देशन में बनी आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ ने देशभर में अब तक 125 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मूवी तेजी से 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है.