कुत्ते को है यात्रियों की सुरक्षा की चिंता! यूं निभा रहा अपनी ‘ड्यूटी’, VIDEO बयां कर रहा बेजुबान की मासूमियत
कई मायनों में जानवर इंसानों की तुलना में बेहतर पेश आते हैं। कभी-कभी कई जानवर भी इंसानों को सीख देते हैं। ऐसी घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर गौर करें तो आपको ऐसा लगेगा कि इस कुत्ते को यात्रियों की सुरक्षा काफी चिंता है, मगर ऐसा नहीं है। ट्रेन के दरवाजे से पैर लटकाए लोगों पर कुत्ता झपटता है, इस वजह से यात्री अपना पैर पीछे कर ले रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि इस कुत्ते को तुरंत रेलवे में नौकरी दी जानी चाहिए।
ट्रेन यात्रा के दौरान फुटबोर्ड यात्रा एक आम बात है। पुलिस चाहे कितनी भी बार चेतावनी दे, मगर यात्री लापरवाही बरतते हैं। कुछ लोग बहुत लापरवाह होते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। फुटबोर्ड पर सफर करने वालों को यह कुत्ता उचित सबक सिखाया नजर आ रहा है। वीडियो के मुताबिक, रेलवे प्लेटफॉर्म पर जैसे ही ट्रेन आती है, कुत्ता फुटबोर्ड से पैर लटकाए लोगों पर झपट्टा मारता है।
जैसे ही कुत्ता लोगों को काटने के लिए दौड़ता है। इससे फुटबोर्ड पर बैठे युवा सावधान हो जाते हैं और अपना पैर पीछे खींच लेते हैं। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। ये वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”आपको इस कुत्ते को देखकर कुछ सीखना चाहिए।” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”इसे रेलवे सुरक्षा की नौकरी दी जानी चाहिए।” इस वीडियो को फिलहाल एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
The best assistance rendered in a drive against the foot board travelling. 😀😛😂 #IndianRailways #SafetyFirst pic.twitter.com/vRozr5vnuz
— Ananth Rupanagudi (@Ananth_IRAS) December 29, 2023