टूर पर गए परिवार ने महंगी ज्वैलरी खरीदने से किया मना, तो गाइड ने कहा- दूसरी बस पकड़ लो, फिर…
चीन ने एक अनोखा ही मामला सामने आया है. एक परिवार एक टूरिंग पैकेज पर यात्रा कर रहा था. यात्रा के दौरान एक शहर के स्थानीय ज्वैलर्स पर जब परिवार ने एक करीब साढ़े पांच लाख की ज्वैलरी खरीदने से मना किया तो टूरिस्ट गाइड ने उन्हें बस से ही बाहर कर दूसरी बस पकड़ने को कह दिया. जिस पर परिवार को मामले की शिकायत दर्ज करनी पड़ी.
उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत के तियान परिवार ने ग्रुप टर पैकेज खरीदा था. इस पैकेज की कीमत17 हजार युआन यानी करीब 2 लाख रुपये थी. इसमें युनाने गुयोयू इंटरनेशनल ट्रैवल सर्विस की और से पांच लोगों के लिए पैकेज था जिसे महिला ने अपने पति और तीन बच्चों के लिए लिया था.
ट्रैवल सर्विस कंपनी ने युनान गोल्डन ट्री लीफ इंटरनेशनल ट्रैवल कपंनी को टूर के लिए अधीकृत किया था. 12 फरवरी के ट्रिप के तीसरे दिन परिवार का एक टूर गाइड से झगड़ा हो गया जिसके बाद गाइड ने परिवार को बस से बाहर कर दिया. परिवार ने झांग नाम के गाइड को एक स्थानीय ज्वेलर से एक ज्वेलरी खरीदने से मना कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झांग ने लिजियांग शहर के अंदर सभी टूरिस्ट को एक दुकान पर ले गया दजहां एक सेल्समैन ने तियान परिवार को 50 हजार युआन या 5 लाख 88 हजार रुपये के ब्रासलेट खरीदने के लिए मनाने लगा. मिसेस तियान ने इस ब्रासलेट की तारीफ तो की, लेकिन उसने कहा कि वह उसे खरीद नहीं सकती क्योंकि ब्रासलेट बहुत महंगा था.