सांसदों के निलंबन की आग राज्यों में पहुंची; केरल में कल राजभवन के आगे प्रदर्शन, राजस्थान में भी विरोध

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों को निलंबित करने का सिलसिला जारी है, आज गुरुवार को भी कई सांसदों को निलंबित किया गया है. अब तक 146 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने विरोध जताते हुए आज संसद भवन से विजय चौक तक के लिए मार्च भी निकाला. निलंबन को लेकर विरोध अब राज्यों तक पहुंच गया है और केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ कल शुक्रवार को राजभवन के सामने विरध प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ के संयोजक एमएम हसन ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि राज्य के सभी विपक्षी सांसदों समेत अन्य सांसदों का सामूहिक निलंबन एक “गैर लोकतांत्रिक” कृत्य है. उन्होंने कहा कि निलंबन के जरिए संसद में लोकतंत्र की मौत की घंटी बजाई गई.

केरलः राजभवन के सामने प्रदर्शन

केरल के वरिष्ठ नेता हसन ने आगे कहा, “यूडीएफ के सभी नेता और विधायक केंद्र की मोदी सरकार की लोकतंत्र की हत्या करने की कार्रवाई के खिलाफ राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं.” केरल में यूडीएफ कल शुक्रवार (22 दिसंबर) को सांसदों के सामूहिक निलंबन का विरोध जताते हुए राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि वीडी सतीसन, पीके कुन्हालीकुट्टी, रमेश चेन्निथला, पीजे जोसेफ, सीपी जॉन, अनूप जैकब आदि विपक्षी मोर्चे के कई प्रमुख नेता विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे और मार्च का नेतृत्व करेंगे.

राजस्थानः हर जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन

दूसरी ओर, राजस्थान में भी कांग्रेस की प्रदेश इकाई विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ कल शुक्रवार को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा, “संसद में सुरक्षा चूक से जुड़े मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री के बयान की मांग करने पर विपक्ष के सांसदों को संसद से निलंबित करने का फैसला अलोकतांत्रिक है और इस फैसले के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया गया है.” उन्होंने कहा कि कल 22 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों के निलंबन का सिलसिला जारी है. कल बुधवार तक कुल 143 सांसदों को निलंबित किया जा चुका था, जिसमें 97 लोकसभा से थे जबकि शेष 46 राज्यसभा के सांसद शामिल थे. आज गुरुवार को कांग्रेस के सांसदों दीपक बैज, डीके सुरेश और नकुल नाथ संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *