आ गया इस साल का पहला IPO, खुलने से पहले ही 60 रुपये का फायदा, इस तारीख से मिलेगा दांव लगाने मौका

आ गया इस साल का पहला IPO, खुलने से पहले ही 60 रुपये का फायदा, इस तारीख से मिलेगा दांव लगाने मौका

अगर आप आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जाइए। इस साल का पहला आईपीओ बस खुलने ही जा रहा है। साल का पहला आईपीओ लाने वाली कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 जनवरी 2024 को खुलेगा और यह 11 जनवरी तक ओपन रहेगा। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 1000 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने अभी आईपीओ के प्राइस बैंड का खुलासा नहीं किया है। कंपनी का यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है।

आईपीओ खुलने से पहले ही 60 रुपये का फायदा
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ (Jyoti CNC Automation IPO) अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला नहीं है। लेकिन, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 60 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गए हैं। आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 12 जनवरी 2024 को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2024 को बाजार में लिस्ट होंगे। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.66 पर्सेंट है।

कंपनी का बिजनेस
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड (Jyoti CNC Automation) की शुरुआत जनवरी 1991 में हुई थी। कंपनी सीएनसी मशीन्स की मैन्युफैक्चरर और सप्लायर है। कंपनी इंडिया बेस्ड है और सीएनसी मशीन्स में इसका स्पेशलाइजेशन है। कंपनी की प्रॉडक्ट रेंज में सीएनसी टर्निंग सेंटर्स, सीएनसी टर्निंग-मिलिंग सेंटर्स, सीएनसी वर्टिकल मशीनिंग सेंटर्स, सीएनसी हॉरिजेंटल मशीनिंग सेंटर्स शामिल हैं। कंपनी के कस्टमर बेस में इसरो, तुर्किश एयरोस्पेस, यूनिपार्ट्स इंडिया, टाटा एडवांसेज सिस्टम, भारत फोर्ज, शक्ति पम्प्स (इंडिया), श्रीराम एयरोस्पेस एंड डिफेंस, रोलेक्स रिंग्स, हर्षा इंजीनियर्स, बॉश लिमिटेड शामिल हैं। 30 जून 2023 तक के डेटा के मुताबिक, भारत में कंपनी की प्रॉडक्शन कैपेसिटी सालाना 4400 मशीन की है। वहीं, फ्रांस में सालाना 121 मशीन की कैपेसिटी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *