‘मेरे ऊपर भूत आ गया..’ बुलडोजर लेकर पहुंचा ड्राइवर, होने लगी अजीब हरकत, जान बचाकर भागे अधिकारी

श्योपुर की वीरपुर तहसील मुख्यालय से सटे बड़ागांव में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक निजी जमीन से राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. इसी बीच, अतिक्रमणकारी महिलाओं ने पथराव कर दिया. इसके बाद राजस्व और पुलिस अमले को जेसीबी लेकर मौके से भागना पड़ा. महिला अतिक्रमणकारियों के द्वारा अजीब तरीके का प्रदर्शन भी किया, जिससे प्रशासन और पुलिस की टीम हैरान रह गई. इस प्रदर्शन और पथराव के वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बड़ागांव में अमन पाल और एपीएस जादौन की निजी जमीन पर क्षेत्र के कुछ भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा है. शिकायत के बाद बीते शुक्रवार को राजस्व और पुलिस विभाग की टीमें बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचीं. जैसे ही जेसीबी से अतिक्रमण हटाना शुरू किया, वैसे ही अतिक्रमणकरियों ने महिलाओं को आगे कर दिया. फिर क्या था, महिलाओं ने पहले अजीबो-गरीब प्रदर्शन किया. दो महिलाएं सिर घुमाने लगीं और उछलकूद करने लगीं. तभी 7 से 8 और महिलाएं वहां पर आ गईं.

एक महिला ने अपने कपड़े राजस्व और पुलिस अमले पर फेंक दिए. अन्य महिलाएं भी हावी होने लगी और पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद राजस्व और पुलिस अमले को वहां से भागकर वापस आना पड़ा. खास बात यह है कि जमीन से अतिक्रमण हटाने की कोशिश पहले भी दो-तीन बार हो चुकी है लेकिन हर बार अतिक्रमणकारी पुलिस और प्रशासन की टीमों पर हावी हो जाते हैं.इलाके के तहसीलदार सिद्धार्थ गौतम बुलडोजर के साथ कब्जा हटाने अपनी टीम के साथ पहुंचे थे लेकिन कब्जाधारियों को पहले ही भनक लग गई. उन्होंने टीम के पहुंचने से पहले ही परिवार की महिलाओं को आगे कर दिया. महिलाओं के हाथों में पत्थर थमा दिए. जैसे ही टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया.

‘मेरे ऊपर भूत आ गया…’

कार्रवाई शुरू भी नहीं हुई थी कि दो महिलाएं बुलडोजर के सामने आ गईं और अजीब हरकत करते हुए कहने लगीं कि ‘मेरे ऊपर भूत आ गया है.’ बुलडोजर के सामने महिलाएं अपने बाल खोलकर जोर-जोर से सिर हिलाने लगीं. कुछ महिलाएं हवा में हाथ घुमाते हुए उछलकूद करने लगीं. महिलाओं की अजीब हरकतें देखकर ड्राइवर और प्रशासन की टीम डर गई और उल्टे पांव वापस लौट आई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *