यूट्यूबर Elvish Yadav पर लगा NDPS एक्ट, सांपों के जहर की तस्करी मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत

एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.

एल्विश यादव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसमें कहा जा रहा है कि यूट्यूबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. लगता है कि एल्विश की मुश्किलें वाकई में बढ़ने वाली हैं.

एल्विश यादव हुए गिरफ्तार

एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. सांपों के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. यूट्यूबर पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नोएडा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में उनका मेडिकल चेकअप करवाया है.

इसके अलावा सूरजपुर न्यायालय में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को केस के सिलसिले में पेश किया है. एक वीडियो सामने आया है, जहां एल्विश पुलिस वालों के साथ न्यायालय में आते दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है.

सूरजपुर कोर्ट पहुंचे एल्विश

सूरजपुर कोर्ट में एल्विश यादव को पेश किया जा रहा है. नोएडा पुलिस ने 2 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 51 के सेवरोन बैंक्वेट हॉल से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. कुल मिलाकर 9 सांप बरामद हुए थे, जिनमें 5 कोबरा, 1 अजगर, 2- दो मुहें सांप और एक रेड स्नैक बरामद हुआ था. पूछताछ में आरोपियों ने उस वक्त बताया था की सांपों के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टी में किया जाता है. FIR में एल्विश यादव को आरोपी बनाया गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *