भीड़ के बीच बच्ची लहरा रही थी पेंटिंग, नजर पड़ते ही PM मोदी ने SPG को दे दिया यह खास निर्देश
लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी कर्नाटक के बागलकोट में रैली की. रैली के दौरान एक बहुत ही मार्मिक क्षण भी सामने आया है जब एक लड़की ने भीड़ के बीच पीएम मोदी और उनकी मां की पेंटिंग को अपने हाथ में लेकर लहराने लगी.
लड़की के हाव-भाव से प्रभावित होकर पीएम मोदी ने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप किया और सुरक्षाकर्मियों को पेंटिंग उनके पास लाने का निर्देश दिया.
इसके अलावा पीएम मोदी ने उस लड़की को पेंटिंग पर नाम और पता लिखने के लिए भी कहा. पीएम ने वादा किया कि वो उसे चिट्ठी जरूर लिखेंगे. इस मार्मिक क्षण का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पीएम मोदी एसपीजी से तस्वीर लेने और लड़की को चिट्ठी लिखने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, तस्वीर पर ध्यान जाने पीएम की ओर से उसे लेने के बाद लड़की के चेहरे की खुशी भी देखते ही बन रही है.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रैली की भीड़ पेंटिंग लेकर खड़ी किसी बच्ची पर नजर पड़ी हो. इससे पहले छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान भी पीएम मोदी की नजर एक बच्ची पर पड़ी थी जो कि उनकी पेंटिंग को लेकर काफी देर से सभा में खड़ी थी. उस वक्त भी पीएम मोदी ने एसपीजी से पेंटिंग लेने और उन तक पहुंचाने का निर्देश दिया था.
रैली में पीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का एटीएम बना लिया है. इतने कम समय में ही इन लोगों ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया है. पीएम ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी ने हर उस वर्ग की चिंता की है जिसे कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर किया था.
’60 साल की सरकार कई पीढ़ियों के काम का गवाह’
पीएम ने आगे कहा कि आज ये लोग (कांग्रेस) एक झटके में गरीबी हटाने का दावा करते हैं, लेकिन इनकी 60 साल की सरकार, इनकी कई पीढ़ियों के काम गवाह है कि वंचित वर्ग के लिए इनकी मानसिकता क्या रही है? उन्होंने कहा कि करोड़ों परिवार इस देश में जीवन की मूलभूत जरूरतों से वंचित थे. उनके दुख, उनकी तकलीफ से कांग्रेस और उनके साथियों का कोई वास्ता नहीं था.