|

‘बंधकों का सौदा अभी भी हमारे हाथों में’, गाजा में युद्धविराम की संभावनाओं पर जानिए और क्या बोले बाइडेन?

इजराइल और हमास के बीच जंग लगातार जारी है। 7 अक्टूबर को हमास के इजराइल पर तीन ओर से किए गए हमले के बाद इजराइल ने पलटवार किया और गाजा पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर हमास की कमर तोड़ दी।

इसके बाद जमीनी हमले भी शुरू हो गए। हालाकि 7 अक्टूबर के बाद से इजराइली सैनिकों की लगातार कार्रवाई से गाजा में बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिक भी मारे गए। इसी बीच संघर्ष विराम को लेकर कवायदें चल रही हैं। इन्हीं कवायदों और कोशिशों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान सामने आया है। बाइडेन ने कहा कि बंधकों से जुड़ा सौदा अभी भी हमारे हाथों में है।

क्या रमजान में रुकेगी जंग?

5 महीने से जारी इजराइल और हमास की जंग के बीच कई देश युद्ध विराम के लिए समझौते की कोशिशों में जुटे हुए हैं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बंधकों से जुड़ा सौदा अभी हमास के हाथों में हैं। उन्होंने कहा कि हमें कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि क्या हमास सौदे को स्वीकार करता है या नहीं। बाइडेन बोले कि ‘हम चाहते हैं कि युद्धविराम हो क्योंकि कुछ दिनों में रमजान शुरू होने वाला है। ऐसे में इजराइल और हमास के बीच युद्ध बहुत खतरनाक हो सकता है।

गाजा में मदद के लिए काम कर रहे हैं

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ जारी संबंधों के सवाल पर उन्होंने कहा जैसे पहले थे आज भी वैसे ही हैं। हालांकि बीच में खबरें आईं थीं कि नेतन्याहू और बाइडेन के बीच संबंधों में कुछ खटपट हुई है लेकिन बाइडेन ने उन खबरों को खारिज कर दिया है। बाइडन ने कहा कि इजराइल और अमेरिका साथ में काम कर रहे हैं। हम गाजा में और अधिक मदद मुहैया कराने के लिए साथ काम कर रहे हैं।

यूएन ने 5 महीने बाद जारी की हमास के हमले की रिपोर्ट

इसी बीच संघर्ष में यौन हिंसा पर काम कर रही संयुक्त राष्ट्र की दूत प्रमिला पैटेन ने सोमवार को एक नई रिपोर्ट जारी की। इसमें कहा कि यह मानने के लिए उचित आधार हैं कि हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में किए हमले के दौरान महिलाओं से दुष्कर्म, उनका ‘यौन उत्पीड़न’ तथा उनसे अन्य क्रूर और अमानवीय बर्ताव किया। 9 सदस्यीय तकनीकी टीम के साथ 29 जनवरी से 14 फरवरी तक इजराइल और वेस्ट बैंक का दौरा करने वाली प्रमिला पैटन ने कहा, “यह मानने के उचित आधार भी हैं कि ऐसी हिंसा जारी हो सकती है।” यह रिपोर्ट 7 अक्टूबर के हमले के लगभग पांच महीने बाद आई है। रिपोर्ट में बताया गया कि हमले में लगभग 1200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *