50 साल से खाली है घर, हर चीज ऐसी रखी है जैसे मालिक लौटने वाला है, दूर दूर से लोग आते हैं इसे देखने!

कई घर आपको अनोखे मिल जाएंगे. कोई घर भूतों का डेरा बताया जाएगा तो किसी के साथ अनोखी कहानी होगी जुड़ी होगी. कुछ नहीं तो किसी घरमें अनोखा कमरा, तह खाना, रहस्यमयी सुरंग जैसा कुछ होगा. कुछ नहीं तो पुरातन नक्काशी के कारण ही लोग उसके ऐतिहासिक महत्व के लिए देखने आते होंगे. पर यूके में रेड ड्रेस मैनोर नाम का घर ऐसा है जिसमें 50 सालों से कोई नहीं रह रहा है. इसमें कुछ अनोखा, डरावना नहीं है. इस घर में हर चीज ऐसे पड़ी है जैसे मलकिन कुछ ही देर में वापस आने वाली हो.

1970 के दशक तक यह प्रॉपर्टी एक परिवार का घर थी, लेकिन दशकों से यहां जैसे समय रुक गाया है. इस घर की हर चीज उसी जगह पर और ठीक वैसी की वैसी ही है जैसी उसे पिछले मालिक ने छोड़ा था. ऐसा लगता है कि वह केवल घर से कुछ ही देर के लिए बाहर गई है और किसी भी समय लौट आएगी.

सालों तक यह चार बेडरूम वाला घर मैरी सेलेस्टे जहाज के रहस्य की याद दिलाता है जिसे उसके सदस्यों ने छोड़ दिया था जबकि उसकी हर एक चीज उसी जगह पर थी जहां होती है. इस यह जहाज भी 1872 से लेखकों और इतिहासकारों के लिए आकर्षण का विषय रहा है.

यह घर कैलकॉट हॉल के नाम से जाना जाता है. इसकी पिछली मालकिन एलन जोन्स के गुजरने के बाद. यहां भी हर चीज वैसी की वैसी ही दशकों से पड़ी है. अब यहां लोग इसे देखने के लिए आते हैं. इस घर को अब लोक रेड ड्रेस मैनोर कहते है, मिडवेल्स के लैनीमिन्च के कैल्कॉट हॉल कहा जाता है.

हैरानी की बात यह है कि इसके वार्डरोब में एक लाल ड्रेस दिखती है जिसकी वजह सेइस घर को ये नाम मिला है और घर में एलन की तस्वीर भी लाल ड्रेस में है. बाकी चीजें भी वैसी हैं यहां तक बार से आईं चिट्ठियां भी फर्श पर बिखरी हैं और 40 सालों से उन्हें किसी ने नहीं पढ़ा नहीं है. बस केवल एक ही बात हुई है हर चीज पर धूल चढ़ गई है. लेकिन पिछले साल ही इसके रिनोवेशन संबंधी खबरें आईं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *