कोठी के दाम में बिक रहा है किला, लोकेशन भी बेहतरीन, फिर भी नहीं खरीद रहा कोई! जानिए वजह …
ज़िंदगी में आलीशान और शानदार शौक हर कोई पालना चाहता है लेकिन इसकी इज़ाजत इंसान की परिस्थितियां और बजट नहीं देते हैं. अब दुनिया में हर कोई राजा-महाराजा थोड़े है कि अपने लिए पूरा का पूरा महल या किला ही खरीद ले. वैसे ये तमन्ना पूरी करना इतना भी मुश्किल नहीं है क्योंकि यूनाइटेड किंगडम में एक किला सिर्फ कोठी की कीमत पर बिक रहा है.
अब तक अगर आप सोचते हैं कि शाही खानदान में पैदा होने से ही राजा बना सकता है तो अब ये मौका यूं ही मिल रहा है. ये कोई मज़ाक नहीं है, यूनाइटेड किंगडम के Herefordshire में एक ऐतिहासिक किला बिक रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इसे एक लग्ज़री बंगले से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
कोठी की कीमत में मिल रहा बंगला
यूनाइटेड किंगडम के हेरेडफोर्डशायर में मौजूद विगमोर कासल को बेचने के लिए मार्केट में रखा गया है. पहले इसकी कीमत £500,000 यानि 5 करोड़ 22 लाख रुपये से भी ज्यादा रखी गई थी. जब 6 महीने तक इसका कोई खरीददार नहीं आया, तो अब इसकी कीमत में £50000 घटाए गए हैं और अब इसे £450000 यानि 4,70,52,504 रुपये में बेचा जा रहा है. हालांकि इस कीमत पर भी महीनों हो गए, लेकिन कोई किला खरीदने नहीं आया. किले को जंगलों के बीच बनाया गया है और ये जगह काफी सुंदर भी है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इतना ही नहीं इसे खरीदने वाले को ये भी परमिशन मिलेगी कि वो यहां वर्कशॉप, दो बेडरूम का घर, प्राइवेट ड्राइववे भी बना सकता है.