हमेशा के लिए थम जाएगा ₹4 लाख से कम वाली मारुति की इस कार का सफर, भारत में बेच डाली है 3500000 गाड़ी

हमेशा के लिए थम जाएगा ₹4 लाख से कम वाली मारुति की इस कार का सफर, भारत में बेच डाली है 3500000 गाड़ी

साल 2023 में भारत से कई पॉपुलर कारों की विदाई होनी तय हो गई है। इस लिस्ट में भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग मारुति अल्टो 800 (Maruti Alto 800) भी शामिल है। बता दें कि मारुति सुजुकी की इस एंट्री लेवल हैचबैक ने इस सेगमेंट में वित्त वर्ष 2016 में करीब 4,50,000 यूनिट्स कार की बिक्री की थी। यानी की मारुति अल्टो 800 का मार्केट कैप उस साल 15 पर्सेंट था। हालांकि, वित्तीय वर्ष 2023 में बिक्री घट गई और मारुति सुजुकी अल्टो 800 7 पर्सेंट से भी कम के मार्केट शेयर के साथ सिर्फ 2,50,000 यूनिट्स कार की बिक्री की। मारुति ने साल 2023 में कार के बंद होने की तारीख तक भारत में लगभग 35,00,000 यूनिट्स बिक्री की।

ये रही कार की बिक्री बंद होने का कारण
बता दें कि मारुति सुजुकी अल्टो 800 की बिक्री बंद करने के पीछे भारत सरकार की पॉल्यूशन से जुड़े नियम कायदे हैं। पूरी दुनिया में पॉल्यूशन को कम करने के लिए नियम कायदे बनाए जा रहे हैं। गाड़ियों से भी काफी पॉल्यूशन फैलता है। इसको देखते हुए भारत सरकार ने इस साल BS6 फेस–2 RDE (रियल ड्राइविंग एमिशन) जैसे नियम लेकर आई। इस नियम का पालन कई कंपनियां नहीं कर पाई। इसके अलावा, कई कंपनियां इन्हें अधिक लागत के कारण अपडेट भी नहीं करना चाहती थी इसलिए इन्हें बंद कर दिया गया।

कार की कीमत सिर्फ 3.54 लाख रुपये
अगर कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी अल्टो 800 की वर्तमान प्राइस 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये (एक्स–शोरूम) के बीच थी। मारुति अल्टो 800 में 796cc का पेट्रोल इंजन लगा था जो अधिकतम 48PS की पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती थी। ग्राहकों को इस कार में CNG ऑप्शन भी मिलता था। इसके अलावा, इंजन 5–स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से भी लैस था। हालांकि, इसमें ऑटोमेटिक ऑप्शन नहीं था। कंपनी के अनुसार, अधिग्रहण की लागत काफी बढ़ जाना भी इसके बंद होने का कारण है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *