ग्राहकों के सर चढ़कर बोलता है इन 5 इलेक्ट्रिक कारों का जादू; कीमत ₹8 लाख से भी कम, फुल चार्ज पर दौड़ती है 631 km

ग्राहकों के सर चढ़कर बोलता है इन 5 इलेक्ट्रिक कारों का जादू; कीमत ₹8 लाख से भी कम, फुल चार्ज पर दौड़ती है 631 km

साल 2023 अब खत्म होने ही वाला है। यह साल ऑटो सेक्टर के लिए बहुत ही अच्छा रहा है। ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों ने पूरे साल और खास करके फेस्टिवल सीजन में जमकर गाड़ियों की बिक्री की। एक बार फिर से बिक्री के मामले में महिंद्रा टॉप पर रही। जहां एक ओर हमेशा की तरह डीजल और पेट्रोल वाली गाड़ियां खूब बिकी। वहीं, दूसरी ओर इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में भी तेजी आई। टाटा से लेकर एमजी जैसी दिग्गज कंपनियां की इलेक्ट्रिक कार ने ग्राहकों को खूब लुभाया। इन कंपनियों में अलग-अलग प्राइस रेंज में ढेर सारी इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की। आइए जानते हैं साल 2023 में पॉपुलर रही 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से।

1.MG Comet EV
एमजी मोटर्स की MG Comet EV भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। साल 2023 में लॉन्च की गई एमजी कॉमेट EV की कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स–शोरूम) है। इस कार ने भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार का खिताब हासिल किया। एमजी की यह कॉमेट EV एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है।

2. Tata Nexon EV
टाटा मोटर्स की मोस्ट पॉपुलर टाटा नेक्सन (Tata Nexon EV) भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। टाटा ने साल 2023 में टाटा नेक्सन EV का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया है। टाटा नेक्सन EV की (एक्स–शोरूम) कीमत 14.74 लाख रुपये है। टाटा की यह कार फुल चार्ज पर 465 किलोमीटर की रेंज देने का वादा करती है। कार 9 सेकंड से भी कम समय में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

3. Citroen eC3
सिट्रोइन की यह इलेक्ट्रिक कार तेजी से ग्राहकों को लुभा रही है। इस कार की (एक्स–शोरूम) कीमत 11.5 लाख रुपये है। सिट्रोइन की यह कार फुल चार्ज करने पर 320 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। यह कार अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है जो 29.2 kWh के बैटरी पैक से लैस है। यह कार 107 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने का वादा करती है।

4. Hyundai Ioniq 5
दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता हुंडई की Hyundai Ioniq 5 भी भारत में खूब पॉपुलर है। हुंडई की ये कार 72.6 kWh बैटरी बैक से लैस है जो फुल चार्ज करने पर अपने ग्राहकों को 631 किलोमीटर ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है। जबकि कार का इंजन 214bhp की पावर और 350 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 18 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है।

5. Mahindra XUV400
साल 2023 में महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400 लॉन्च की। महिंद्रा के इस कार की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स–शोरूम) है। यह इलेक्ट्रिक SUV दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन के साथ आती है जो एक बार चार्ज करने पर 456 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करती है। या कार दो वेरिएंट EL और EC में उपलब्ध है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *