वो मुस्लिम जो धर्म बदलकर बने फेमस हिंदू, उनमें कुछ बने साधु-संत भी
श्री एम को श्री मधुकर नाथ के नाम से भी जाना जाता है. वह सत्संग फाउंडेशन के प्रमुख हैं. उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. जन्म का नाम मुमताज अली खान था. बाद में वह हिंदू भारतीय योगी, आध्यात्मिक मार्गदर्शक, वक्ता और शिक्षाविद् बन गए. वह हिंदू धर्म की नाथ परंपरा की शुरुआत करने वाले श्री महेश्वरनाथ बाबाजी के शिष्य हैं, जिन्हें श्री गुरु बाबाजी या महावतार बाबाजी कहा जाता है. फिलहाल वह आंध्र प्रदेश के एम मदनपल्ले में रहते हैं. उन्हें वर्ष 2020 में भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण मिल चुका है.
अन्नपूर्णा देवी मशहूर संगीतज्ञ थीं. वह महान सितारवादक पंडित रविशंकर की पहली पत्नी थीं. उनका मूल नाम रोशनारा खान था. वो संगीत में मैहर घराने के संस्थापक अलाउद्दीन खान की बेटी थीं. उन्हीं के यहां पंडित रविशंकर संगीत की तालीम लेने आए. दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद उन्होंने 15 मई 1941 को धर्म बदलकर अल्मोड़ा में उनसे शादी कर ली. उनका नाम अब अन्नपूर्णा देवी हो गया.
अन्नपूर्णा संगीत यंत्र सुरबहार की विशेषज्ञ थीं. वो खुद भी संगीत की बड़ी उस्ताद थीं. बाद उन्होंने कई मशहूर लोगों को संगीत की तालीम दी. हरिदास चौरसिया, नित्यानंद हल्दीपुर और निखिल बनर्जी उनके शिष्यों में रहे. शुरू में रविशंकर पर स्टेज पर भी पर्फार्म करने आईं. लेकिन फिर रविशंकर से उनका तलाक हो गया. रविशंकर और अन्नापूर्णा का एक बेटा था शुभेंद्र शंकर. वो खुद बड़ा संगीतकार था. रविशंकर से अलग होने के बावजूद अन्नापूर्ण जिंदगीभर संगीत साधना में लगी रहीं और हिंदू जीवन गुजारा. 1982 में उनका मुंबई में निधन हो गया.
आशीष खान देवशर्मा सरोदवादन के मशहूर और बड़े संगीतज्ञ थे. वो मुस्लिम थे. उन्होंने वर्ष 2006 में बेस्ट वर्ल्ड म्युजिक कैटेगरी में ग्रेमी अवार्ड जीता. वो भी मैहर में पैदा हुए थे. उन्हें कई बड़े अवार्ड मिले, वो अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रोफेसर थे.
वर्ष 2006 में कोलकाता में एक प्रेस कांफ्रेंस में आशीष खान ने घोषणा की कि वो हिंदू धर्म स्वीकार कर रहे हैं. चूंकि उनके पूर्वज देवशर्मा थे, लिहाजा वो उनकी जाति के नाम का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उनके परिवार ने कभी आधिकारिक तौर पर इस्लाम में धर्म परिवर्तन किया ही नहीं. हालांकि उनके पिता अली अकबर खान ने उनके दावे को स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनका बेटा कुछ भी करे लेकिन मैं उसके दावे को स्वीकार नहीं करता. मेरा परिवार हमेशा से मुस्लिम रहा है. आशीष 82 साल के हो चुके हैं. अमेरिका में ही रहते हैं.
इंडोनेशिया की बहुत बड़ी हीरोइन हैं हैप्पी सलमा वानासारी. उनका जन्म 04 जनवरी 1980 को हुआ. वो मॉडल और लेखिका भी हैं. वहां कई फिल्मों के लिए उन्हें अवार्ड मिल चुका है. उन्होंने अपना धर्म बदल लिया. मुस्लिम धर्म में पैदा हुईं हैप्पी ने विधिवत तरीके से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया.