जिसने मुफ्त दवा दी उसे इंसुलिन नहीं मिला’, ‘जेल का जवाब वोट से’ वॉकाथन में बोले संजय सिंह

जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी कई तरह के इवेंट आयोजित कर रही है। दिल्ली में रविवार को ‘जेल का जवाब वोट से’ वॉकाथन का आयोजन किया गया।

अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने 21 मार्च को दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस के तहत गिरफ्तार किया था। ‘जेल का जवाब वोट से’ वॉकाथन में सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज जैसे दिग्गज AAP नेता भी शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल के समर्थन में इस दौरान कई कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। संजय सिंह ने इस दौरान कहा कि जिसने दिल्ली के लोगों को मुफ्त में दवाइयां दीं उसे 23 दिन इंसुलिन नहीं दिया गया।

वॉकाथन में आप नेता और कार्यकर्ता ‘जेल का जवाब वोट से’, ‘अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे लगाते नजर आए। इस दौरान यह नारे दिल्ली की गलियों में घूम-घूम कर लगाए गए। न्यूज एजेंसी ‘ANI’ से बातचीत में आप नेता गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी एक राजनीतिक साजिश है। गोपाल राय ने कहा, ‘जिस तरह से बीजपी की केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल में डाला है उससे लोग गुस्से में हैं। चुनाव से ठीक पहले बिना किसी सबूत और एफआईआर के उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से चकित हैं।’

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के कोने-कोने से लोग यह कह रहे हैं कि तानाशाह सरकार का खत्म होना जरूर है और इस बार लोग कड़ी मेहनत करने वाली सरकार को जरूर चुनेंगे और उन्हें संसद भेजेंगे। आप के नेता और युवा केजरीवाल की गिरफ्तारी का अलग-अलग तरीके से विरोध कर रहे हैं और वो जेल का जवाब वोट से देने के लिए तैयार हैं।

संजय सिंह ने की एक अपील

इस कार्यक्रम में मौजूद AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री दिन-रात आपके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, बुजुर्गों के तीर्थयात्रा और महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा को लेकर काम करते रहते हैं। उन्हें ना सिर्फ गिरफ्तार किया गया बल्कि उनके साथ अपराधी और आतंकवादी जैसा व्यवहार किया जा रहा है। जो शख्स दिल्ली के लोगों को मुफ्त में दवा देता था उसे 23 दिन तक इंसुलिन नहीं दी गई। इसलिए मैं लोगों से हाथ जोड़ कर अपील करता हूं कि वो आप के नारे जेल का जवाब वोट से के समर्थन में आएं।’ दोनों आप नेताओं ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो 25 मई को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *