आ गया लोहालाट डिस्प्ले वाला फोन, इसमें 16GB रैम और 108MP कैमरा; खुश कर देगी कीमत
Honor X9b 5G Launched: अगर आपको भी फोन टूटने का डर रहता है, तो ऑनर ने आपका टेंशन खत्म कर दिया है। ऑनर ने आज (15 फरवरी) को भारत में अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Honor X9b 5G को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी का दावा है कि इसमें अनब्रेकेबल डिस्प्ले है यानी अगर फोन अचानक गिरता भी है, तो भी इसका डिस्प्ले टूटेगा नहीं। कंपनी ने इसे एंटी ड्रॉप डिस्प्ले नाम दिया है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि 185 ग्राम वजन और 7.98 एमएम थिकनेस के साथ सेगमेंट का सबसे हल्का और पतला फोन भी है। मजबूत डिस्प्ले और खूबसूरत डिजाइन वाले इस फोन में तगड़ी रैम, बड़ी बैटरी और पावरफुल कैमरा भी मिल जाता है। कंपनी फिलहाल इसे तीन हजार रुपये कम में खरीदने का मौका दे रही है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
भारत में इतनी है Honor X9b 5G की कीमत
भारत में इसे सिंगल कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 8GB टर्बो रैम का सपोर्ट भी मिलता है। फोन की कीमत 25,999 रुपये है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसे 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन की पहली सेल 16 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। आप इसे मिडनाइट ब्लैक और समराइज ऑरेंज कलर में खरीद सकते हैं। ऑरेंज कलर वेरिएंट में वीगन लेदर टेक्चर वाला बैक पैनल है।
इसे अमेजन के अलावा देश के 1800 रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। ICICI बैंक कार्ड से खरीदी कर आप फोन पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 22,999 रुपये रह जाती है। फोन के साथ, कंपनी ने इवेंट में HONOR Choice X5 Earbuds और HONOR Choice को भी लॉन्च किया है।