आयुर्वेदिक हर्ब आपकी स्किन को जवान बनाने के राज, आप की स्कीन के रोगों को भी करेगा दूर, जानिए

तुलसी एक ऐसा पौधा होता है जो कि हर भारतीय के घर में उपलब्ध होता है। तुलसी का प्रमाण आज से नहीं बल्कि प्राचीन समय से बहुत महत्व है। आयुर्वेदिक चिकित्सा में भी कई बीमारियों के इलाज के लिए इसका प्रयोग होता है। हमारे हिंदू धर्म में इसको सबसे पवित्र माना जाता है। इस पौधे के और भी कई तरह के फायदे हैं। कई दवाइयों में खाना पकाने में भी इसका प्रयोग किया जाता है। तुलसी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है और यह हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर एक अलग ही चमक आ जाती है।

 कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की डॉ तृप्ति डी अग्रवाल ने कहा कि ताजी तुलसी चेहरे की देखभाल के लिए एक सबसे बेहतरीन औषधि का काम करती है। तुलसा जी में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के और मैग्नीज जैसे पोषक तत्व होते हैं। इसमें कॉपर, कैलशियम, मैग्निशियम ओमेगा 3, फैटी एसिड  मौजूद होता है। पोषक तत्वों से भरपूर तुलसी स्किन के लिए बहुत ही असरदार साबित होती है। आइए जानते हैं कि आखिर तुलसी का प्रयोग स्कीम में मौजूद किन समस्याओं को दूर करता है और किस प्रकार से इसका इस्तेमाल किया जाता है।

बढ़ती उम्र में लक्षण कम करना

उम्र का बढ़ना हमारे हाथ में नहीं होता है यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। आहार और जीवन शैली के बदलाव से आप इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं। लेकिन इसमें बदलाव नहीं कर सकते तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर गुण और एंटी एजिंग सामग्री पाई जाती है। जो कि आपकी स्किन से होने वाले नुकसान को बचाती है। और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को भी घटाता है। एंटी इन्फ्लेमेटरी के गुणों से भरपूर तुलसी स्कीम में मौजूद रेडनेस को दूर करता है। आपके स्किन में हो रही जलन को भी दूर करता है। तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल आप अपने चेहरे को जवां दिखाने के लिए भी कर सकते हैं।

कील मुहांसों का सही इलाज

तुलसी के पत्तों में एंटीफंगल एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि कील मुंहासे जैसे समस्या का सही से इलाज करते हैं। तुलसी की पत्ती सभी मुंहासों को खत्म करती है। जिससे कि मुंहासे निकलते हैं। तुलसी के पौधे में मुंहासे के अन्य कारक जैसे बंद छिद्रों और चेहरे पर मौजूद सूजन को भी कम किया जाता है। आपकी स्कीम की अतिरिक्त नमी को अतिरिक्त तेल को भी यह अवशोषित करके मुहांसों को खत्म करने में मदद करता है।

स्किन हाइड्रेट का करता है काम

तुलसी के पत्ते आपकी स्किन को कमल बनाने में भी मदद करते हैं क्योंकि तुलसी के पत्तों में मोस्चराइजर्ड गुण होते हैं इसमें तेल भी पाया जाता है। जो आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और ड्राई स्किन को पोषक तत्व प्रदान करता है आप तुलसी के पत्तों का अर्थ या फिर तेल का प्रयोग कर सकते हैं और अपने त्वचा की नमी को पूरी तरह से बरकरार हमेशा के लिए रख सकते हैं लेकिन याद रहे इनका प्रयोग आपको प्रतिदिन करना होगा। तभी आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *