बाघ का गुस्सा करना पड़ा पर्यटकों को भारी…! रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो शायद आप देख भी ना पाए..
लोगों को वाइल्डलाइफ अपनी तरफ खींचती है। आज जानवरों को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की सवारी करते हैं। और जंगलों की तरफ जाकर जानवरों को ऐसे देखते हैं। ऐसे में जब वो बड़े खूंखार जानवरों को करीब से देखते हैं तो उनकी पिक्चर क्लिक करते हैं और वीडियो भी बनाते हैं। ऐसा करना सभी को पसंद है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें एक खूंखार बाघ को आप गुस्से में देख सकते हैं। उसने पर्यटकों पर इस तरह से हमला किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को उत्तराखंड का बताया जा रहा है। उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटक ने बाघ को अपने पास से गुजरते हुए देखा जंगल सफारी वाहन से जब लोग जा रहे थे। तभी बीच सड़क पर उस को जाते हुए देखा। ड्राइवर को उसी समय कुछ हलचल सी महसूस होने लग गई थी। तभी उसने गाड़ी को रोक ली और पीछे की तरफ जाने लगा। उसके बाद जो हुआ उसको देखकर तो सभी की जान जैसे निकल ही गई थी।
सामने से किया बाघ ने हमला
आप इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ जिस तरह से आते हुए सभी पर्यटकों के सामने आकर खड़ा हो जाता है। उसी स्थिति में सभी पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। और वहां जोर से चिखना शुरू हो जाता है। ऐसा होने पर बाघ बिना किसी को नुकसान पहुंचाए जंगल की तरफ भाग जाता है।
इस दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे बाघ इन सब को डराने के लिए वहां पर आता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आई एफ एस अधिकारी सुशांत नंदा ने पोस्ट किया है। अब तक 1लाथ 50 हजार से भी अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को देख लिया।
वीडियो पर यूजर का अलग-अलग रिएक्शन
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ बहुत तेजी से खींच लिया है। वीडियो को देखकर लोग आप उठे हैं वहीं दूसरी तरफ बहुत से लोग पर इस वीडियो को सही से देख भी नहीं पा रहे हैं। लेकिन वीडियो को देखने के बाद में लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आ गए हैं।
एक यूज़र ने लिखा कि पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ के लिए पर्यटकों को देखना बहुत साधारण सी बात है। टाइगर का पर्यटकों को देखने के बाद में शांत बना रहना सही है। वहीं बहुत से लोग बाघ के ऊपर चिल्ला रहे हैं। और उस पर गुस्सा भी निकाल रहे हैं। अभी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में भारत में बाघों की संख्या 3167 है।