गलती से महिला के हाथ लगा ऐसा खजाना, 2 हजार खर्च कर कमा लिए 15 लाख रुपये!

गलती से महिला के हाथ लगा ऐसा खजाना, 2 हजार खर्च कर कमा लिए 15 लाख रुपये!

हर किसी की किस्मत में अमीर बनना नहीं लिखा होता है, लेकिन किसी-किसी की किस्मत ऐसी होती है कि उसके हाथ सीधे खजाना ही लग जाता है. ये तो आप जानते ही होंगे कि सदियों पुरानी चीजों की कीमत मार्केट में कितनी ज्यादा होती है. यही वजह है कि लोग पुरानी से पुरानी चीजों और एंटिक आइटम्स को हमेशा संभाल कर रखते हैं और फिर जरूरत पड़ने पर उन्हें लाखों-करोड़ों में बेच देते हैं, जबकि कुछ लोगों के हाथ गलती से ऐसा खजाना लग जाता है कि जानकर उन्हें भी यकीन नहीं होता. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जिसकी चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है.

दरअसल, महिला ने महज दो हजार रुपये खर्च कर मार्केट से एक ऐसा ‘खजाना’ खरीद लिया था, जिसकी कीमत उसे बाद में पता चली तो उसके भी होश उड़ गए. महिला का नाम फ्लोरा स्टील है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरा ने बिना सोचे-समझे 35 साल पहले चांदी का एक ब्रोच खरीदा था. तब उसे इस बात का अहसास ही नहीं था कि वो ब्रोच 19वीं शताब्दी का ‘ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण’ आभूषण का एक टुकड़ा था. उसे इस बात का पता तब चला जब उसने बीबीसी की एक हिट सीरीज एंटिक्स रोड शो देखा. उसमें एक ऐसा ही आभूषण दिखाया गया था, जो महिला के पास मौजूद आभूषण की तरह ही था. इसके बाद महिला ने नीलामीकर्ताओं से संपर्क किया.

गलती से हाथ लग गया ऐतिहासिक खजाना
फ्लोरा तब और भी ज्यादा हैरान रह गईं जब विशेषज्ञों ने बताया कि उनका ब्रोच महान विक्टोरियन गोथिक रिवाइवल डिजाइनर और वास्तुकार विलियम बर्गेस द्वारा बनाया गया था, जो साउथ वेल्स में कार्डिफ कैसल और कास्टेल कोच को डिजाइन करने के लिए जाने जाते हैं. उनके डिजाइन को विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है. फ्लोरा ने बताया कि ब्रोच को उन्होंने साल 1988 में मिडलैंड्स प्राचीन वस्तुओं के एक बाजार में महज 20 पाउंड यानी करीब दो हजार रुपये में खरीदा था. अब माना जा रहा है कि नीलामी में इस ऐतिहासिक ब्रोच को 10 हजार से 15 हजार पाउंड के बीच यानी करीब 15 लाख रुपये में बेचा जा सकता है.

हालांकि इससे पहले जो ब्रोच बिका था, उसे 31 हजार पाउंड यानी करीब 32 लाख रुपये में बेचा गया था. उस ब्रोच की नीलामी साल 2011 में हुई थी.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *