चचेरे ससुर से चार बच्चों की विधवा मां ने थाने में रचाई शादी, एक माह से थे दोनों प्रेम संबंध में
भोरे थाना क्षेत्र के दूबवलिया गांव के एक युवक की 6 माह पहले ट्रेन से गिरने से मौत हो गई थी। घटना के बाद उसकी पत्नी सीमा देवी बेवा हो गई। चार बच्चों के परवरिश की जिम्मेवारी भी उसके सिर पर चढ़ गई।
इसी दौरान उसका दिल अपने ही चचेरे ससुर तूफानी साह पर आ गया और दोनों ने रिश्तो को तार-तार करते हुए एक अलग ही रिश्ता बना लिया।
दोनों को मिला आशीर्वाद
इधर, इस घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो मामला थाने पहुंचा। सीमा अपने चचेरे ससुर से शादी के लिए दबाव बना रही थी। काफी मान मन्नौवल के बाद भी जब बात नहीं बनी, तो अंत में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। थाना परिसर में ही मिठाई फूल की माला और सिंदूर मंगा कर मंदिर के आगे दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को आशीर्वाद देकर नया जीवन जीने की कामना की। तूफानी साह आने बताया कि पिछले एक माह से दोनों प्रेम संबंध में थे।