स्पिन के ‘जादूगर’ ने भारतीय युवा स्पिनर्स पर उठाए सवाल, कहा- गेंद को स्पिन…

ई दिल्ली. स्पिन के ‘जादूगर’ कहे जाने वाले श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भारतीय युवा स्पिनर्स की बॉलिंग पर सवाल उठाए हैं. मुरलीधरन का कहना है कि भारत के अधिकतर युवा स्पिनर बड़े शॉट को रोकने की कोशिश में गेंद को स्पिन करने की कला से दूर होते जा रहे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट झटकने वाले मुरलीधरन इस समय भारत में हैं. वह आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के रणनीतिक कोच हैं.

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘भारत में समस्या यह है कि अधिकांश स्पिनर गेंद को स्पिन नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे थोड़ी तेज गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्हे समझना होगा कि गेंद अगर स्पिन नहीं होगी तो बल्लेबाज को चकमा देना मुश्किल होगा.’

मुरलीधरन ने स्पिन की कला को लेकर कही ये बात
मुरलीधरन को ‘दूसरा’ बॉलिंग के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि वह शीशे पर भी गेंद को स्पिन करने की क्षमता रखते हैं. मुरली ने अपने करियर में दुनिया के लगभग सभी दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है. उनपर चकिंग के भी आरोप लगे. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट से गुजरना पड़ा. लेकिन हर बार मुरली अपने टेस्ट में पास हुए. उन्होंने युवा स्पिनर्स से आग्रह किया है कि यदि आपको इसमें सफलता हासिल करनी है तो आपको स्पिन की कला को सहेजकर रखना होगा.

‘स्पिनरों को गेंद को टर्न करने की कला को सीखना होगा’
बकौल मुरलीधरन, ‘बल्लेबाज जब नेट सत्र में अभ्यास करते है तो थ्रो डाउन पर गेंद सीधी आती है, ऐसे मे बल्लेबाज पहले से तय मानसिकता के साथ खेलते हैं. लेकिन जब गेंद टर्न लेती है तब उसका सामना करने को लेकर अचानक से उनका दिमाग नहीं चलता है. ऐसे में बेहतर मौके लिए स्पिनरों को गेंद को टर्न करने की कला को सीखना होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *