दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर है एक भारतीय, डोनेट कर दिए थे 847574 करोड़, क्या आप जानते हैं नाम?
क्या आप जानते हैं कि पिछली शताब्दी में दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर भी एक भारतीय ही रहा. आज उनके द्वारा स्थापित बिजनेस भारत सहित दुनियाभर में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने दान के क्षेत्र में भी देश का नाम गर्व से ऊपर रखा है.
20वीं सदी में दुनिया के सबसे बड़े दानवीर टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा थे. उन्होंने 102 अरब डॉलर दान कर दिये थे. यह भारतीय करेंसी में करीब 847574 करोड़ रुपये होगा ।
दूसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा गेट्स रहे. उन्होंने 74.6 अरब डॉलर दान कर दिए.
तीसरे स्थान पर ब्रिटिश-अमरीकी फार्मा बिजनेसमैन हैनरी वेलकम रहे उन्होंने पिछली शताब्दी में 56.7 अरब डॉलर दान कर दिये.
चौथे स्थान पर हार्वर्ड ह्यू हैं. जिन्होंने 38.6 अरब डॉलर का दान दिया. हार्वर्ड एक अभिनेता, निर्माता, बिजनेसमैन, और एविएटर थे. वह अपने समय के सबसे सफल लोगों में से एक माने जाते थे.
पांचवें स्थान पर बर्कशायर हाथवे के सबसे बड़े शेयरधारक और सीईओ वॉरेन बफे हैं. इन्हें दुनिया सबसे बड़े निवेशकों मं से एक रूप में जानती है. वॉरेन बफे ने 37.4 अरब डॉलर का दान किया था.
जॉर्ज सोरोस इस सूची में छठे स्थान पर हैं. उन्हें उनके परोपकारी कामों के लिए ही जाना जाता है. उन्होंने 34.8 अरब डॉलर दान किए. उन्होंने अपनी अधिकांश संपत्ति परोपकारी कार्यों में ही लगाई ।
50 सबसे बड़े परोपकारियों की सूची में जमेशदजी टाटा के अलावा इकलौता भारतीय नाम विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी हैं. वह इस सूची में 12वें स्थान पर हैं. उन्होंने 22 अरब डॉलर का दान दिया है.